Bihar: जमुई जिले से एक बड़ा ही दिलचस्प वाक्या सामने आया है जो बिल्कुल फिल्मी दुनिया की कहानियों से मिलती जुलती है, हो सकता है आने वाले समय में इस पुरे वाक्ये पर एक फिल्म भी बन जाए, दरअसल पूरा मामला फिल्मी कहानी से कम भी नहीं है, एक विवाहिता हर उस सीमा को लांघ गई जिसे पति पत्नी के बीच विश्वास कहते हैं, पति भी अपनी पत्नी की इस हरकत को देख अपनी पत्नी का विवाह उसके प्रेमी से करवा दी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पूरा मामला बेंगलुरु से जुड़ा हुआ है जहां बीते 26 दिसंबर को एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी बताया जा रहा है कि पति पत्नी और प्रेमी तीनों जमुई जिले के ही अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं, शादी की एक वीडियो भी इस समय इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रही है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, जो लोग भी इस वीडियो को देख रहे हैं और पूरे मामले को जानते हैं आश्चर्यचकित रह जा रहे हैं।

- एग्जिट पोल के नतीजों पर तेजस्वी का पलटवार कहा, 18 को राज्य की नई सरकार लेगी शपथ
- मकान की छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत, मचा कोहराम
पूरा मामला जमुई जिले के खैरा प्रखंड के ग्राम डांसिडीह का है, जहां के निवासी गुरु रविदास की पुत्री शिवानी कुमारी की शादी दो वर्ष पूर्व सोनो थाना क्षेत्र के ग्राम बल्थर के निवासी विकास से हुई थी, विवाह के उपरांत दोनों एक साथ कुछ महीने अपने गांव बल्थर में ही रहे जिसके बाद विकास बेंगलुरु के जिस कंपनी में काम करता था वहां अपनी पत्नी को साथ में लेकर चला गया और वही रहने लगा

कुछ समय बाद विकास ने अपनी पत्नी शिवानी को भी जिस कंपनी में वह काम करता था उसी में काम के लिए लगवा दिया, दोनों एक साथ काम करने लगे, तभी झाझा प्रखंड के जमूकाबर गांव के निवासी प्रकाश दास के पुत्र सचिन कुमार से शिवानी की दोस्ती हो गई, दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गया, और दोनों की नजदीकियां लगातार बढ़ती रही और दोनों ने सभी सीमाएं पार कर दी, जिसके बाद एक दिन शिवानी ने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए अपनी पति से ही विद्रोह कर बैठी, इसके बाद पति और पत्नी में धीरे धीरे दूरियां बढ़ने लगी।
आखिरकार पति ने थक हार कर अपनी पत्नी को खुद ही उसके प्रेमी से उसका विवाह करवा दिया और अपने सामने ही अपनी पत्नी को प्रेमी के हाथों से सिंदुर दिलवा दिया, सिंदूरदान के बाद पत्नी भी अपने प्रेमी के साथ आराम से चलती बनी, इसके बाद इस पूरे वाक्य की जानकारी धीरे-धीरे विकास के घर वालों को भी हो गई, हालांकि विकास के इस फैसले पर घरवाले को द्वारा अभी तक कोई एतराज नहीं जताया गया है, ना ही किसी के द्वारा इस मामले को लेकर पुलिस के पास कंप्लेंट्स की गई है।
- CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना कहा ,3 बंदरों का जोड़ी घूम रहा बिहार में
- केंद्रीय गृह मंत्री का बयान कहा, NDA सरकार आई तो बाढ़ मुक्त होगा बिहार

