Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
There was a huge crowd of people on the occasion of Holi at Fantasia Water Park located in Sampatchak, Patna, Bihar, people came here to celebrate Holi, but suddenly the shoes and slippers started running in the midst of color gulal, the whole swimming pool was covered with shoes and slippers, to the people. An attempt was also made to stop but people did not stop, after which the air gun fired in the air at the organizer, then the throwing of slippers stopped.
दरअसल पटना में बुधवार को अलग ढंग से होली मनाई गई लोग संपतचक स्थित फंटेशिया वॉटर पार्क में एक दूसरे पर चप्पल और जूते सहित नजर आए इस चप्पलमार होली की वजह से पूरा वाटर पार्क चप्पल और जूतों से पट गया इसे रोकने के लिए आयोजक को एयर गन से फायरिंग करनी पड़ी जिसके बाद लोगों ने जूता चप्पल फेंकना बंद किया जिसके बाद यही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल पटना के संपतचक स्थित फंटेशिया वॉटर पार्क में पिछले कई दिनों से होली को लेकर स्पेशल कार्यक्रम चल रहा है, बुधवार को होली कार्यक्रम के दौरान एक लड़के ने अपने दोस्त का चप्पल पानी में फेंक दिया जिसके बाद जवाब में उसके दोस्त ने भी उसका चप्पल पानी फेंक दिया फिर क्या था धीरे-धीरे वहां मौजूद लोगों ने एक दूसरे पर चप्पल फेंकने शुरू कर दिया, इस दौरान अफरातफरी की स्थिति होती दिखी आयोजक ने लोगो को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे जिसके बाद आयोजक को एयर गन से हवाई फायरिंग करनी पड़ी तब जाकर जूता चप्पल फेंकना बंद हुआ।