Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- संदिग्ध परिस्थिति में युवक का पेड़ से लटकता शव बरामद, हत्या की आशंका
- हत्या व भेड़ चोरी मामले में संलिप्त एक और अपराधी गिरफ्तार
इस कांड में अब तक लूटा गया करीब 9 किलो सोना, 4 लाख 32 हजार 900 रुपए और कस्टमर व स्टाफ से लूटे गए चार मोबाइल फोन को बरामद किया गया है जबकि ज्वेलर्स मालिक ने अपने कंप्लेन में 30 से 35 किलो सोना, 14 लाख रुपए कैश लूट जाने की बात लिखी थी, चोरी की गई गाड़ियां भी बरामद हुई है, लूटे गए सोने की कीमत करीब 14 करोड़ से ज्यादा बताई गई थी, इन अपराधियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई दो बाइक समेत कुल 5 बाइक, पटना से चोरी की गई एक फॉर्च्यूनर और EON कार भी बरामद किया गया है, बरामद फॉर्च्यूनर पर भारत सरकार का बोर्ड लगा है और उसके ऊपर सरकारी गाड़ियों में इस्तेमाल किए जाने वाला अशोक स्तंभ भी मिला है, साथ में गाड़ी के ऊपर तिरंगा झंडा और वीआईपी लिखा हुआ स्टीकर भी सटा हुआ था।
- दो दर्जन से अधिक मामलों में आरोपी रहे युवक को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
- चुनावी सभा में नीतीश कुमार का दावा- “जदयू ने किया पूरे बिहार का विकास, पिछली सरकार ने केवल परिवार का विकास किया”
इस कांड में कुल 5 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं जिसमें नितेश उसका दोस्त आकाश ओझा उर्फ सन्नी कुमार, सोनू कुमार, राजू केवट उर्फ रवि उर्फ राज उर्फ सोनू शामिल है जबकि पांचवा साथी राजेश राम उर्फ साधु राम को पुलिस ने भागने के क्रम में ही वारदात के बाद तुरंत पकड़ लिया था।
- घर में चोरी कर रही महिला को बंधक बना जमकर की गई पिटाई
- जदयू नेता हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मुखिया ने सुपारी देकर कराई थी हत्या
लूटे गए ज्वेलरी को अपराधियों ने पटना के सिरपतपुर में रहने वाले आकाश उर्फ सन्नी के घर छिपाकर रखा था, पहले अपराधियों ने पटना में किराए का घर लूट का सोना रखने के लिए लिया था मगर साधु के पकड़े जाने और पुलिस के तेज हुई कार्रवाई के बाद आकाश ने उसे अपने घर में रख लिया था, एसएसपी मानवजीत ढिल्लो के अनुसार नीतीश को स्मैक और गांजा पीने की लत थी इसके लिए वह राजेश राम और साधु केवट के साथ उठता बैठता था, इसी क्रम में राजू केवट ने लूट के लिए कोई बड़ा और अच्छा काम बताने को कहा तभी नीतीश ने SS ज्वेलर्स के बारे में बताया फिर उसने लाइनअप कराया क्योंकि पिता के साथ आने जाने के कारण नीतीश को पूरी तरह से दुकान के बारे में जानकारी थी, दुकान के फर्स्ट फ्लोर पर होने की वजह से यह टारगेट और आसान बन गया।

- क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर छात्र ने छात्र को मारा चाकू, मौत
- जन सुराज पार्टी के नेता रविंद्र सिंह समेत तीन हत्या मामले में गिरफ्तार
वारदात के 3 दिन पहले अपराधी आकाश अंगूठी लेने के नाम पर रैकी के लिए दुकान के अंदर भी गया था, इसका भी CCTV फुटेज आ चुका है, उस दिन नितेश आया था और दुकान के नीचे ही रह गया था, दिसंबर महीने में ही सन्नी ने दो बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था, जब पुलिस ने उसका पीछा किया था तो भाग निकला था, इस कांड की प्लानिंग पहले जहानाबाद के रहने वाले अपने दोनों दोस्तों के साथ की थी जब लगा कि इसमें और लोगों की जरूरत है तब पटना के रहने वाले आकाश और सोनू को शामिल किया।
- CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना कहा ,3 बंदरों का जोड़ी घूम रहा बिहार में
- केंद्रीय गृह मंत्री का बयान कहा, NDA सरकार आई तो बाढ़ मुक्त होगा बिहार
डकैती की इस वारदात को अंजाम देने के प्लानिंग पिछले 1 महीने से चल रही थी अपराधियों को अच्छे से पता था कि खुदरा कारोबार के नाम पर उनकी दुकान के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा इसलिए दो अपराधी ज्वेलरी के लिए होलसेल की नई दुकान खोलने की बात कह कर वहां अंदर घुसे थे, जब इन्हें एहसास हुआ कि उन्हें अपने और साथियों को बुलाना है तो मोबाइल पर पहले तय किए गए कोड वर्ड “पानी पिलाओ” लिखकर भेजा जिसके बाद अंदर वाले अपराधियों ने तो पहले ही दुकान की गेट खुलवा रखा था इसके बाद बाहर से दो अन्य अपराधी भी अंदर गये, तकरीबन अंतर 10 मिनट में अपराधियों ने वहां से सोना और कैश लूट लिया।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल-जीवन-हरियाली योजना से बिहार हो रहा खुशहाल, पेयजल संकट अब नहीं बनेगी मुसीबत
- Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा है पैसा तो तुरंत करें ऐसे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया
वही SS ज्वेलर्स के मालिक को पुलिस नोटिस देगी उन्हें बुलाएगी और उनके स्टॉक का पूरा वेरीफिकेशन होगा, एफआईआर में उन्होंने 35 किलो सोना और 14 लाख रुपए कैश की बात कही है पर अपराधियों ने जो कंफेस किया है उउसके अनुसार कैश 6 लाख के करीब था, जिसमें 4.32 लाख बरामद हुआ और बाकी कैश खर्च कर दिए, पुलिस दुकान से पूरा इनवॉइस मांगेगी, उनके रजिस्टर्ड स्टॉक की जांच करेगी, इसके साथ ही उनसे पिछले 5 साल की इनकम टैक्स और जीएसटी रिटर्न्स की डिटेल मांगेगी।
- डीआईयू के टीम ने छापेमारी कर दो कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार
- सिपाही भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल कर रहा एक परीक्षार्थी समेत 3 गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि नितेश का कोई अपराधिक इतिहास नहीं रहा है लेकिन बाकी अन्य अपराधी कई बार जेल जा चुके हैं वही पकड़े गए अपराधियों के पास से भारत सरकार का अशोक स्तंभ लगा गाड़ी मिला है, नेशनल सिंबल का दुरुपयोग करने को लेकर एक अलग से एफआईआर दर्ज की गई है।

