Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]
कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ सिद्धार्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के पीटीसी पास सिपाही जुर्म का अनुसंधान कर सकेंगे बिहार में ऐसे सिपाहियों की संख्या 2832 है, अब सड़क दुर्घटना के बीमा और मौत के बीमा का भुगतान हर जिले में होंगे पटना के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, जिला मुख्यालय में बीमा राशि का भुगतान होगा बीमा कंपनियां दुर्घटना के शिकार लोगों को सीधे राशि लौटेगी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”49″ order=”desc”]
राज्य सरकार के द्वारा इसके लिए मोटर यान अधिनियम में संशोधन किया गया है इसके साथ ही बख्तियारपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में अकादमिक ब्लॉक, गर्ल्स हॉस्टल, फुटबॉल मैदान आदि के लिए 49 करोड़ 72 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है, दरभंगा के शोभन में एम्स के लिए स्वीकृत 189 एकड़ जमीन की भराई के लिए तीन अरब रुपए स्वीकृत किए हैं।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”47″ order=”desc”]
इसके अलावा कैबिनेट ने प्रोटोकॉल संवर्ग के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है पटना, दिल्ली और गया एयरपोर्ट पर अब 15 प्रोटोकॉल अफसर तैनात होंगे सभी तीन शिफ्ट में 24 घंटे काम करेंगे इसमें एक प्रोटोकोल मैनेजर, 4 सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर और 10 प्रोटोकोल ऑफीसर होंगे, इसके अलावा पॉलिटेक्निक कॉलेज में नियोजित सहायक प्राध्यापकों की सेवा अवधि में विस्तार दिया गया है अगले 1 साल तक के लिए इनकी सेवा विस्तारित कर दी गई है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”51″ order=”desc”]