Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इसके एक कंट्रोल यूनिट में 24 बैलट पेपर यूनिट को जोड़ने का विकल्प है, इस कारण एक लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों की संख्या 383 तक होने पर भी एक ही कंट्रोल यूनिट से काम चल जाएगा, प्रत्येक बैलेट यूनिट में 16 उम्मीदवारों के लिए जगह होती है, इसके अलावा एक नोटा भी होता है पहले बेल की एम-3 ईवीएम में चार बैलेट यूनिट को ही जोड़ा जा सकता था यानी 63 से अधिक उम्मीदवार की स्थिति में दो कंट्रोल यूनिट जोड़ना जरूरी होता, सभी पुरानी बेल ईवीएम को हटाया जा रहा है।
इस ईवीएम में खराबी आने की आशंका काफी कम है वही किसी तरह की गड़बड़ी आने पर ईवीएम ही इसकी जानकारी देगी इससे तुरंत सही किया जा सकेगा जिससे चुनाव बेहतर तरीके से संपन्न कराने में मदद मिलेगी, लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए मई से बूथों का युक्तीकरण किया जाएगा।




