Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- नीट छात्रा मौत मामला: अंदरुनी वस्त्र से मिले मानव शुक्राणु अवशेष, थानेदार समेत दो पुलिस अफसर निलंबित
- नौकरी का झांसा देकर महिला को कोलकाता के देह व्यापार अड्डे पर बेचा, बंगाल से सकुशल बरामद
दरसअल राजेंद्र नगर स्थित अशोका हॉस्पिटल ने गुरुवार को महज 5 मिनट नेत्रदान की प्रक्रिया नहीं होने दी स्ट्रेचर तक खाली करवा दिया, इसके बाद आईजीआईएमएस की मेडिकल टीम जिस एंबुलेंस में आई थी उसी में सड़क पर कार्निया निकाले गए, इससे अंगदान की मुहिम चला रही दधिचि देहदान समिति और स्वजन में आक्रोश हैं, मामले की शिकायत पीएमओ से लेकर स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत तक से की गई है, वहीं सिविल सर्जन डा. विभा कुमारी सिंह ने कहा कि अभी यह मामला संज्ञान में नहीं आया है, अस्पताल प्रबंधक से बात कर रही हैं कि उन्होंने नेत्रदान क्यों नहीं करने दिया।
- इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रा की मौत पर बवाल, प्राचार्य पर लापरवाही का आरोप; न्याय की मांग धरने पर छात्र
- बोरे से बरामद सिर कटा लाश, जाँच में जुटी पुलिस
दधिचि देहदान समिति के समन्वयक विवेक माथुर ने बताया कि पटना सिटी निवासी 74 वर्षीय हरजीत कौर की अंतिम इच्छा थी कि उनकी मृत्यु के बाद उनकी दोनों आंखों को दान कर दिया जाए, बुधवार की रात मां की मृत्यु के बाद उनके दोनों पुत्र गुरमीत सिंह और रंजीत सिंह बॉबी ने इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद आईजीआईएमएस आई बैंक को इसकी सूचना दी गई, वहां से डॉ मोनिका के नेतृत्व में टीम पहुंची गई, इसकी सूचना मिलते ही अस्पताल प्रबंधक सामने आ गया उनका कहना था कि किसी कीमत पर अस्पताल परिसर में नेत्रदान नहीं होने देंगे।
- इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रा की मौत पर बवाल, प्राचार्य पर लापरवाही का आरोप; न्याय की मांग धरने पर छात्र
- बोरे से बरामद सिर कटा लाश, जाँच में जुटी पुलिस
दधीचि देहदान समिति के संरक्षक सुशील मोदी है और स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे से जुड़े हैं बताने पर भी कोई असर नहीं हुआ, डॉक्टर मोनिका के आग्रह पर भी उन्होंने सही व्यवहार नहीं किया, यहां तक कि अस्पताल प्रबंधक ने स्ट्रेचर भी खाली करवा दिया, जिसके बाद एंबुलेंस में पार्थिव शरीर को रखकर कॉर्निया निकाला गया, साथ ही अस्पताल के सामने टेबल लगाकर डॉ मोनिका ने औपचारिकता पूरी की और स्वजनों को नेत्रदान के लिए सम्मानित किया।
- अवैध संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई: 5 कुख्यात अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू
- महिला का नग्न शव मिलने से मचा बवाल, आरोपी की ग्रामीणों ने पुलिस अभिरक्षा में कर दी पिटाई
आईजीआईएमएस क्षेत्रीय चक्षु संस्थान के चीफ डॉ विभूति सिन्हा ने बताया कि कॉर्निया दान खुले के बजाय किसी बंद कमरे या ओटी जैसे जगह पर करने का प्रावधान है, खुले में करने से संक्रमण की आशंका होती है और कॉर्निया बिल्कुल अनुपयोगी साबित हो सकती है, हालांकि हरजोत कौर की दोनों कॉर्निया बिल्कुल ठीक है।
- थाना के सामने सिविल सर्जन के घर हथियारबंद बदमाशों की डकैती, बेहोशी का इंजेक्शन देकर तीन को किया अचेत
- मोबाइल गेम में 98 हजार हारने के बाद कर्ज में डूबे युवक ने की आत्महत्या

