Bihar: निगरानी विभाग की टीम ने समस्तीपुर के सरायगंज थाना में कार्रवाई करते हुए पदस्थापित जमादार उमेश कुमार सिंह को सोमवार को 30 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा, इस कार्रवाई को निगरानी की टीम ने सरायगंज थाना में छापेमारी कर अंजाम दिया गया है, निगरानी मुख्यालय में एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें जमादार उमेश कुमार सिंह पर 30 हजार रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया गया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
- चोरी से चलाए जा रहे आटा चक्की मिल में छापेमारी 94 हजार जुर्माना
- तीन दिनों तक चले पैक्स नामांकन की स्कूटी जारी
मुख्यालय के आदेश पर आरोपों की जांच एवं पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गईं, टीम को लीड करने की जिम्मेदारी डीएसपी रैंक के अधिकारी को दी गई इसके बाद सोमवार को टीम भागलपुर पहुंची जमादार के आसपास पूरा जाल बिछाया इसके बाद जैसे ही शिकायत करने वाला शख्स रुपए लेकर पहुंचा और जमादार को देने लगा वैसे ही निगरानी की टीम पहुंच गई और रंगे हाथों दबोच लिया।
- भू स्वामियों को अधिग्रहित भूमि की दोगुना कीमत मिलने की उम्मीद
- मंत्रिमंडल का निर्णय, भूमिहीनों को जमीन खरीदने को मिलेगा 1 लाख रुपए
डीएसपी एस के मौआर के अनुसार समस्तीपुर के मुक्तापुर निवासी मोहम्मद वसीम का स्कॉर्पियो सरायगंज थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, इसको लेकर उस केस में थाना द्वारा गाड़ी सीज कर लिया गया था उसी संदर्भ में कोर्ट से गाड़ी रिलीज के लिए आए प्रतिवेदन को लिखकर भेजने के नाम पर एएसआई द्वारा 30 हजार रुपए घुस मांगा गया था जिसके बाद पीड़ित ने निगरानी में शिकायत की जहां सत्यापन में सही पाया गया, निगरानी की टीम ने एएसआई को 30 हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथों थाना परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया।
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR
- आपसी रंजिश में घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट
बताते चलें कि जिला में निगरानी विभाग की ओर से भ्रष्टाचार के विरूद्ध चलाए गए अभियान में यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पूर्व जिला में एक डीसीएलआर, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष सहित कई अधिकारियों को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया जा चुका है, सरकार द्वारा राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय निगरानी समिति पर धावा दल का गठन करते हुए नियंत्रण कक्ष का नंबर जारी किया गया है, लोग 0612- 2215344 और 776595326 कॉल कर भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं इसी शिकायत के आधार पर निगरानी विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई की जाएगी।