Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- जमीनी विवाद में मारपीट पिता पुत्र सहित तीन घायल
शराब के धंधे से जुड़े 5 लोग गिरफ्तार किया गया है, पूरे इलाके में शनिवार की सुबह से ही कांबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है, वहीं डीएम ने भी बताया है कि प्रथम दृष्टया से शराब पीने से ही मौत होने की बात मानकर जांच की जा रही है, वही पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया है कि मृतकों के पेट से अल्कोहल की गंध आ रही थी।
- महिला को अगवा कर निर्मम तरीके से गला रेता, स्थिति गंभीर
- राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा वर्ष 2025 में तेजस्वी की बनेगी सरकार
शनिवार को मरने वालों में भागो मिस्त्री, मन्ना मिस्त्री, सुनील कुमार, धर्मेंद्र उर्फ नागेश्वर, अर्जुन पंडित, कालीचरण, राजेश कुमार, राजपाल शर्मा और मानपुर थाना क्षेत्र के प्रभु विगहा गांव के रामरूप चौहान व शिवाजी चौहान शामिल थे, वहीं रविवार को मरने वालों में छोटी पहाड़ी मोहल्ला निवासी प्रहलाद कुमार, चिंटू कुमार एवं बालेश्वर मिस्त्री के पुत्र शंकर मिस्त्री की मौत हुई है, शराब पीने से करीब आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही ,है इसमें से राजू चौहान और उसके चचेरे भाई ऋषि चौहान की आंखें चली गई, परिजन दोनों को इलाज के लिए विम्स ले गए, जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया है, इसके बाद सोहसराय कि बाईपास स्थित निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया।

- नालंदा परिवहन अधिकारी अनिल कुमार दास के घर विजिलेंस का छापा
- आंगनबाड़ी केंद्र में मिड-डे मील खाने के बाद बहन की मौत, भाई की स्थिति गंभीर
छापेमारी में 750 एमएल की 5 बोतल विदेशी शराब, एक बोरा टेट्रापैक पैकेजिंग मटेरियल, चुलाई देसी शराब 4 लीटर, 250 एमएल का 25 पाउच देशी शराब, 200 एमएल का 22 पाउच एवं 400 एमएल का 4 पाउच देसी शराब, 750 एमएल की 87 बोतल शराब मिली है, नालंदा में हुई संदिग्ध स्थिति की मौत पर हर किसी ने दुख जताया है और इस मामले की अबिलंब गहन जांच करने की मांग की है।
- कर्ज से परेशान होकर युवक ने फांसी लगा कर लिया आत्महत्या
- सुपौल में एक युवक की जेब में मोबाइल हुआ ब्लास्ट, 4 जख्मी
इस घटना के बाद जाप प्रमुख पप्पू यादव ने मृतकों को 10,000 पर आर्थिक मदद की और 10,000 सभी के बैंक अकाउंट में डालने की बात कही है, जिला प्रशासन 11 लोगों की मौत की पुष्टि कर रहा है, डीएम शशांक शुभंकर ने बताया कि प्रथम दृष्टया से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन लोगों ने शराब का सेवन किया था हालांकि कुछ लोगों के परिवार इस बात से इंकार कर रहे हैं, सोहसराय थाना में अलग-अलग मामले में कुल 6 एफआईआर दर्ज कराई गई है, वहीं एसपी अशोक मिश्र ने बताया कि तीनों अनुमंडल के डीएसपी द्वारा पूरे पहाड़ी क्षेत्र में सघन छापेमारी की गई और जांच चल रही है, इस शराब के धंधे में लिप्त रहने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।