Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वही अब BDO ने अपने ही आरोप को बेबुनियाद बताया हैं, बेतिया महिला थाना पहुंच सीतामढ़ी के नानपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी मो० आबीद हुसैन ने कहा की मेरे द्वारा लगाया गए सभी आरोपों का मै खंडन करता हुं ऐसा कोई भी आरोप जो मैने अपनी पत्नी नासरीन बेगम पर लगाया गया है, वह बेबुनियाद है जब मेरी पत्नी 5 तारिख को अपने बहनोई संग मेरे घर से चली गई तो मैने अपने बचाव के लिए प्राथमिकी दर्ज कराया था, वह यहां से जाने के बाद कुछ कर ना ले इसके लिये मैंने बेबुनियाद आरोप लगाते हुए सीतामढ़ी के नानपुर थाना मे आवेदन देकर प्राथमिक की दर्ज कराया था, मै अपने द्वारा अपनी पत्नी पर लगाए गए सभी आरोपो का खंडन करता हुं और अपनी पत्नी को राजी खुशी से ले जाने को तैयार हूं।
वहीं थाने पहुंची नासरीन बेगम अपने पति द्वारा लगाए गए आरोप से काफी मानसिक तनाव में है, महिला थाने में ही उनकी स्थिति खराब होने के कारण नासरीन बेगम के परिजन उन्हें तत्काल तत्काल इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया है, BDO की पत्नी नासरीन बेगम ने 11 अगस्त को बेतिया के महिला थाने में पति और ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है, हमारी शादी 11 जून 2022 को हुई थी शादी के बाद मेरे ससुराल वाले स्कार्पियों की माँग करने लगे मुझे प्रताड़ित करने लगे, मेरी ननद और देवरानी मुझे घंटो तक बाथरूम में बन्द कर देती थी और समय पर खाना भी नही खाने देती थी बोलते थे कि तुम्हारा भाई स्कार्पियों गाड़ी नही देगा तो हमलोग तुम्हारा जिंदगी नरक बना देगें।




