Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरबिट मोड़ से पश्चिम सड़क किनारे जा रहे भेड़ों के झुंड पर नशे में एक बाइक चालक के द्वारा बाइक चढ़ा देने का मामला सामने आया है, उक्त बाइक पर तीन लोग सवार थे, जिस कारण से दो भेड़ जख्मी हो गए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस घटना को अंजाम देने के बाद बाइक चालक मौके पर से भागने लगे जिसे स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिया गया है। ग्रामीणों द्वारा पूछताछ किए जाने पर उक्त तीनों युवकों के मुंह से शराब से गंध आ रही थी जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा चैनपुर थाने को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा उक्त तीनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
- अपराधियों ने गोली मार दो युवको को उतारा मौत के घाट, जाँच में जुटी पुलिस
- चुनाव से पूर्व प्रशांत किशोर का दलित समाज के लिए बड़ा ऐलान
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि शराब के नशे में एक बाइक पर सवार तीन लोग भेड़ों के झुंड पर बाइक को चढ़ा दिए स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दुर्घटना के बाद भाग रहे तीनों युवकों को पकड़ लिया गया, जिसके बाद ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा तीनों लोगों को थाने लाया गया है।
- कैसे ज्योतिष शास्त्र से होती है सटीक भविष्यवाणी क्या है लाल किताब
- अब घर बैठे प्राप्त करें बाबा हरसू ब्रह्म की असीम कृपा आपके घर पहुंचेगा प्रसाद
पूछताछ के दौरान एक युवक ने अपना नाम काशी गुप्ता पिता चुनमुन साह जबकि दूसरा गणेश कुमार पिता बाबूलाल प्रसाद दोनों ग्राम भेकास एवं हनुमान कहार पिता गोपी कहार ग्राम बेतरी के निवासी बताएं, बातचीत के दौरान उक्त तीनों युवक के मुंह से काफी तेज शराब की गंध आ रही थी। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर जांच करवाया गया, जांच के दौरान तीनों युवक अत्यधिक शराब के नशे में पाए गए जिनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल जांच करवाकर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।