Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
A youth found positive in antigen test in Nawada district died on Monday at Vardhman Institute of Medical Sciences, Pawapuri, after which the young man was ill for a few days, after which he was admitted to Pawapuri, got corona test done with his antigen kit during recruitment In which he was found positive, he died on Monday during treatment.
- सिपाही भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल कर रहा एक परीक्षार्थी समेत 3 गिरफ्तार
- कमरे से मिशन थानाध्यक्ष की मिली लाश, जाँच में जुटी पुलिस
अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि आरटी-पीसीआर से जांच के लिए युवक का सैंपल लिया गया है, हाल के दिनों में अधिसंख्य लोगों की जांच रिपोर्ट एंटीजन पॉजिटिव आने के बाद आरटी-पीसीआर में नेगेटिव आ रही है, इसलिए यह कह पाना मुश्किल है कि युवक की मौत कोरोना से हुए है, रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
The deputy superintendent of the hospital said that the sample of the youth has been taken for testing by RT-PCR, in recent days, after the test report of most of the people coming antigen positive, the RT-PCR is coming negative, so it is difficult to say that The young man has died of corona, something can be said only after the report comes.
- कैसे ज्योतिष शास्त्र से होती है सटीक भविष्यवाणी क्या है लाल किताब
- अब घर बैठे प्राप्त करें बाबा हरसू ब्रह्म की असीम कृपा आपके घर पहुंचेगा प्रसाद
आरटी-पीसीआर में अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उनको वेरिएंट की जांच के लिए सैंपल भेजे जाएंगे, अभी ऐतिहात उसके शव को अलग रख दिया गया है, वहीं मृतक युवक के प्लेटलेट्स मात्र 12 हजार-14हजार बीच में थे।
If the report comes positive in RT-PCR, then samples will be sent to them for testing the variants, now his dead body has been kept separately, while the platelets of the deceased youth were only 12 thousand-14 thousand in between.
- 4 वर्षीय बच्चे की कुएं में गिरने से हुई मौत
- आरपीएफ ने अकेले ट्रेन में सवार बच्चे को उसके स्वजनों को सौंपा
वहीं सिविल सर्जन सुनील कुमार ने कहा कि रविवार की शाम मरीज को भर्ती किया गया था, इलाज के दौरान सुबह में उसे उल्टी होने लगे उल्टी में ब्लड भी देखें गए, कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई, अभी कोरोना से मौत नहीं कही जा सकती है, आरटी-पीसीआर से जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
On the other hand, Civil Surgeon Sunil Kumar said that the patient was admitted on Sunday evening, during treatment, he started vomiting in the morning, also see blood in the vomit, after some time he died, now the death of corona cannot be said. The test report from RT-PCR is awaited.