Home नवादा नवादा मंडलकारा के विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत

नवादा मंडलकारा के विचाराधीन कैदी की इलाज के दौरान मौत

ns news

Bihar: नवादा मंडल कारा के एक विचाराधीन कैदी की पटना इलाज के दौरान मौत हो गई, मृत कैदी शराब धंधे का आरोपी था, बताया जा रहा है कि वह नवादा जिले के गोला रोड निवासी था पीएचसी में इलाज के लिए उसे नवादा से ले जाया गया था जहां उसकी मौत हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवादा मंडल कारा

जानकारी के अनुसार विचाराधीन कैदी डीकू तुरिया को 28 फरवरी को 10 बोतल विदेशी शराब के साथ शहर के गोला रोड हाट पर से पुलिस ने गिरफ्तार किया था, मंडलकारा अधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि उक्त कैदी गंभीर रूप से बीमार था उसका लिवर और किडनी पूरी तरह से रोगग्रस्त था सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।

मंगलवार को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया जहां उसकी मौत हो गई, कैदी के साथ उसकी पत्नी और बहन भी साथ में पीएमसीएच गई थी, जेल मैनुअल के अनुसार सभी प्रकार का सहयोग इलाज के लिए किया गया लेकिन गंभीर बीमारी कारण से बचाया नहीं जा सका, कैदी की मौत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Exit mobile version