Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”113″ order=”desc”]
दरअसल पूरा मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र के मजीरा कला गांव स्थित न्यू ज्ञान लोक कॉम्पिटीशन स्कूल के हॉस्टल में छठवीं के छात्र आर्यन कुमार सिंह का शव मिला था, उसके मुंह, नाक से खून निकल रहा था गले पर भी निशाना था, पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की, डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से देखा तब जाकर मामला सामने आया आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”53″ order=”desc”]
बताते चले कि जिले के भोरे थाना क्षेत्र के कुसहा गांव निवासी आर्यन कुमार सिंह इकलौता बेटा था पिता देवेंद्र सिंह सऊदी में रहते हैं आर्यन के मामा पंकज सिंह ने शनिवार को बताया था कि 22 जुलाई को भांजे का एडमिशन नर्सरी क्लास में कराया गया था शनिवार की सुबह 8 बजे स्कूल से कॉल आया कि आपके बच्चे की तबीयत खराब है जल्दी आ जाइए फिर हमलोग स्कूल पहुंचे, जहां देखा बच्चा जमीन पर पड़ा था उसकी मौत हो चुकी थी उसके गले में निशान था ऐसा लग रहा उसकी गला दबाकर हत्या की गई है उसके सिर में भी चोट के निशान थे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”3″ order=”desc”]