Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में पहाड़ी क्षेत्र एवं तलहटी में बसे गांवों में पुलिस के द्वारा शराब निर्माण बिक्री एवं तस्करी पर लगातार छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में ग्राम डीहभुजैना से दो लोगों को शराब के साथ चैनपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि ग्राम डीहभुजैना के निवासी नदर राम पिता स्वर्गीय बदामू राम के द्वारा शराब बेची जा रही है ऐसी सूचना प्राप्त हुई थी, सूचना के सत्यापन के लिए जब नदर राम के यहां छापेमारी की गई तो उक्त युवक नशे में मिला पूछताछ के दौरान उसके मुंह से काफी तेज शराब की महक आ रही थी।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”42″ order=”desc”]
जिसे मौके पर से गिरफ्तार कर लिया गया, एवं घर में तलाशी ली गई तो 5 लीटर के गैलन में महुआ से निर्मित शराब भरा हुआ पाया गया जहां से शराब बरामद करते हुए उसे चैनपुर थाना लाकर पूछताछ प्रारंभ किया गया, पूछताछ के दौरान उसके द्वारा बताया गया कि उसी गांव के निवासी राजेंद्र राम पिता स्वर्गीय बदामू राम जो कि इनके भाई हैं, उनके द्वारा शराब का निर्माण किया जाता है, वह खुद भी बेचते हैं और इन्हें भी शराब बेचने के लिए देते हैं।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”54″ order=”desc”]
इसके उपरांत चैनपुर पुलिस के द्वारा फिर से ग्राम डीहभुजैना में छापेमारी की गई और राजेंद्र राम को शराब निर्माण करते हुए मौके पर से पकड़ लिया गया एवं निर्माण किए गए 10 लीटर महुआ शराब बरामद करते हुए लगभग 50 लीटर के करीब जावा महुआ मौके पर ही विनष्ट करते हुए गिरफ्तार राजेंद्र राम को चैनपुर थाना लाने के उपरांत शराब निर्माण एवं बिक्री को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_term=”100″ order=”desc”]