Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या छह में मंगलवार की रात खड़े एक ट्रक से बैटरी चुराते रंगे हाथ दो चोर पकड़ा गए, जिन्हें मोहनिया थाना के सुपुर्द किया गया, चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद बुधवार को भभुआ जेल भेज दिया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बैटरी चोरी के मामले को लेकर ट्रक मालिक वार्ड संख्या छह के निवासी सियाराम सिंह ने मोहनिया थाना में दिए आवेदन में बताया है की मंगलवार की शाम संजीवनी हॉस्पिटल के समीप जीटी रोड के उत्तरी लेन में वे अपना ट्रक UP67 AT 9701 को खड़ा करके घर चले गए।
- एग्जिट पोल के नतीजों पर तेजस्वी का पलटवार कहा, 18 को राज्य की नई सरकार लेगी शपथ
- मकान की छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत, मचा कोहराम
रात में ट्रक देखने के लिए आए तो दो चोर बैटरी को खोल कर ले जा रहे थे, शोर करते हुए उन्होंने दोनों चोरों को पकड़ लिया, जिसमें एक भभुआ वार्ड संख्या 21 निवासी अमरजीत खरवार के पुत्र श्रवण कुमार एवं मोहनियां वार्ड संख्या 5 मल्लाह टोली के निवासी रामअवतार चौधरी के पुत्र दिलीप कुमार चौधरी का नाम शामिल है। इसकी सूचना मोहनिया थाना को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस के हाथों दोनों चोरों को सुपुर्द कर दिया गया।
- सोन नद पार कर रही नाव पलटी 6 महिलाएं लापता, 1 का शव बरामद
- ट्रक ने टेंपो में मारा जोरदार टक्कर, 3 की मौत 6 घायल
इस संबंध में मोहनिया के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात वार्ड संख्या छह में एक बैटरी को चुराते दो चोरों को ट्रक मालिक द्वारा रंगे हाथ पकड़ा था, उनके द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर दोनों चोरों को बुधवार को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
- दवा करा घर लौट रही महिला की गोली मार हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
- संदिग्ध स्थिति में दंपति की मौत, जाँच में जुटी पुलिस

