Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- बिहार के कई जिलों में वज्रपात व आंधी-पानी से पेड़, दीवार एवं कर्कट गिरने से 31 की मौत
- बिहार के विभिन्न विभागों में होंगी 27370 पदों पर नियुक्तियां
किशोर के बरामदगी की सूचना पर नालंदा पुलिस कागजी कार्रवाई को पूरी कर किशोर को अपने साथ नालंदा थाने ले आई, जहां बरामद किशोर के बयान पर चार नामजद और 4 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त किशोर रोहित कुमार पटना डेयरी फॉर्म में सह चालक का काम करता था करीब 1 महीने पहले उसने दूध कलेक्शन के पैसों के साथ फोटो खींच कर अपने फेसबुक स्टेटस पर लगाया था जिस पर उसके दोस्तों की नजर पड़ी, तभी से उक्त किशोर को उसके दोस्त पैसे के लिए टारगेट बना रहे थे, करीब 1 महीने पूर्व भी उसके दोस्तों ने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मारपीट की थी जिसके बाद वह बिहार शरीफ को छोड़कर अपने घर में रहने लगा था।
- ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार पति की मौत, पत्नी घायल
- गृह स्वामी ने भाग रहे 4 चोरो को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
शुक्रवार के दिन उसके दोस्त ने कॉल किया और कहा कि घर के बाहर आ जाओ गाड़ी देखने चलना है, जिस पर वह अपने दोस्त की बातों में आ गया और उसके साथ बाइक पर बैठकर गाड़ी देखने के लिए निकल गया, पूर्व से ही गिरियक थाना क्षेत्र के पंचाने नदी स्थित पुल पर चार पहिया वाहन लगा था, पांच लोग गाड़ी में सवार थे जैसे किशोर को लेकर उसका दोस्त वहां पहुंचा सभी ने मिलकर जबरदस्ती रोहित तो गाड़ी में बैठा लिया और उसे नवादा की ओर ले कर चले गए।
- बेलाव में जिला परिषद के भूमि से पुलिस प्रशासन ने हटवाया मूर्तियाँ
- विवाद में मारपीट के दौरान घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत
जहां ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई उसके पिता को फोन लगाया गया और 10 लाख की फिरौती की मांग करने लगे, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर को बरामद कर लिया, नालंदा पुलिस ने उक्त किशोर रोहित कुमार की निशानदेही पर लहेरी थाना क्षेत्र के मेहर पर निवासी मोती प्रसाद का पुत्र अभिजीत कुमार, दीपनगर थाना क्षेत्र के पचौरी गांव निवासी स्वर्गीय भूलन राम का पुत्र दीपक कुमार एवं सिपाह गांव निवासी राजेश यादव का पुत्र चिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, अभी इस मामले में कुल 3 लोग गिरफ्तारी की गई है पांच अन्य अभियुक्तों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है।