Bihar: कैमूर जिले के कुदरा में ट्रेन से गिरने से गुरुवार को एक रेल यात्री की मौत हो गई, मृत रेल यात्री की पहचान 43 वर्षीय शिवचंद साह के रूप में हुई है, जो कैमूर जिले के जलालपुर गांव के निवासी स्वर्गीय भगवान साह का पुत्र बताया जा रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थल पर आरपीएफ के जवान पहुंच गए, उन्होंने मृतक के पास मौजूद पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान कर स्वजनों को सूचना दी, जो सूचना मिलते ही वहां पहुंच गए, यह दुर्घटना कुदरा रेलवे स्टेशन से पश्चिम चिलबिली रेल गुमटी से कुछ दूर पूरब दिशा में घटीत हुई है, शव का पोस्टमार्टम जीआरपी कराएगी या थाना इस बात को लेकर कुछ देर तक भ्रम की स्थिति बनी रही, बाद में कुदरा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
- भू स्वामियों को अधिग्रहित भूमि की दोगुना कीमत मिलने की उम्मीद
- मंत्रिमंडल का निर्णय, भूमिहीनों को जमीन खरीदने को मिलेगा 1 लाख रुपए
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया है, जानकारी के मुताबिक मृतक के स्वजन कुदरा में भी रहते हैं, इनके परिवार का मूल रूप से संबंध कुदरा थाना क्षेत्र के भदौला गांव से बताया जा रहा है, मृतक के कुदरा में रहने वाले चचेरे भाई ने बताया कि शिवचंद दिल्ली के पास किसी प्राइवेट फर्म में काम करते थे, वे वहां से अपने गांव लौट रहे थे, इसी दौरान कुदरा में यह हादसा हो गया।
- शादी का झांसा देकर लड़की के साथ किया दुष्कर्म, केस करने पर जान मारने की धमकी
- पीएम जमुई को देंगे बड़ा सौगात 8500 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास एवं उद्घाटन
शिवचंद किस ट्रेन से गिरे यह किसी ने नहीं देखा, रेल ट्रैक पर जहां उनका मृत शरीर पड़ा था वहीं पर उनका लाल रंग का बैग भी पड़ा हुआ था, वे अप लाइन के ट्रैक के बगल में गिरे थे, अनुमान लगाया जा रहा है कि वे सासाराम या किसी अन्य स्टेशन पर डाउन लाइन की ट्रेन से उतर कर गांव आने के लिए अपलाइन की ट्रेन पकड़े होंगे जिससे वे नीचे ट्रैक पर गिर गए होंगे।