Tuesday, April 15, 2025
Homeबिहारदिल्ली में राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव

दिल्ली में राहुल गांधी से मिले नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव

Bihar: दिल्ली में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर राहुल गांधी से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मिले, मुलाकात के बाद नीतीश कुमार और राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत की, जहां नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी विपक्षी एकता पर बात हुई है ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एक साथ लाने की कोशिश है वहीं राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश की पहल बहुत अच्छी है अपोजिशन को एक करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया गया है देश पर आक्रमण के खिलाफ लड़ेंगे, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार के मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, कांग्रेस बिहार अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मौजूद रहे 2024 आम चुनाव से पहले हो रही इस मुलाकात के बाद कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार UPA के संयोजक बनाए जा सकते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news
ns news

मुख्यमंत्री के तीन दिवसीय दिल्ली दौरे का दूसरा दिन था जिसमें मंगलवार को नीतीश कुमार मीशा भारती के घर लालू यादव से मिलने पहुंचे, इन नेताओं की मुलाकात देश की राजनीति में अहम मानी जा रही है, विपक्षी एकता को लेकर कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है नीतीश कुमार पहले विपक्षी एकता के समर्थक रहे हैं पहले भी कांग्रेस के साथ लेकर चलने की बात कहते रहे हैं, कुछ विपक्षी पार्टियां उनके इस प्रस्ताव के खिलाफ हैं, राजद और कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि नीतीश UPA के कुनबे को बढ़ा सकते हैं, नीतीश कुमार विपक्षी दलों को कांग्रेस की अगुआई के लिए राजी कर सकते हैं जहां तक पीएम पद की दावेदारी की बात है, नीतीश पहले ही कह चुके हैं कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं और 2024 लोकसभा चुनाव के बाद ही नेता चुना जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments