Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना कहा ,3 बंदरों का जोड़ी घूम रहा बिहार में
- केंद्रीय गृह मंत्री का बयान कहा, NDA सरकार आई तो बाढ़ मुक्त होगा बिहार
जानकारी के अनुसार शहर के पीपी रोड स्थित मिलाप होटल के नीचे मौजूद एसबीआई के एटीएम में तीन युवक छेड़छाड़ करने में लगे थे, आसपास मौजूद लोगों ने जब युवक को काफी देर करते देखा तो कुछ लोग के देखने के लिए आगे बढ़े, आखिर इतनी देर से एक साथ तीनों एटीएम में घुस कर क्या रहे हैं, पास जाने पर जैसे लोगों की नजर अंदर खुले एटीएम पर पड़ी तो सबके होश उड़ गए, शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे, जिसके बाद उनमें से 1 चोर भाग निकला, जबकि दो को स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया।
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट जल-जीवन-हरियाली योजना से बिहार हो रहा खुशहाल, पेयजल संकट अब नहीं बनेगी मुसीबत
- Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा है पैसा तो तुरंत करें ऐसे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया
पकड़े गए दोनों बदमाश में से एक की पहचान छपरा नगर थाना क्षेत्र के मौना अहिरटोली निवासी शम्भू प्रसाद के पुत्र प्रकाश कुमार और दूसरे की पहचान छपरा साहेबगंज सोनपती निवासी शांतनु प्रसाद के पुत्र शुभम कुमार के रूप में की गई है, फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, इन सबके बीच गनीमत यह रही कि मंगलवार को ही एटीएम का सारा पैसा खत्म हो गया था, वरना चोर एटीएम से मोटी रकम उड़ाने में सफल हो जाते हैं, फिलहाल उनके तीसरे साथी के नाम की जानकारी नहीं मिली है।

