Homeबक्सरदिनदहाड़े एटीएम तोड़ चोरी करते दो युवक गिरफ्तार, एक फरार

दिनदहाड़े एटीएम तोड़ चोरी करते दो युवक गिरफ्तार, एक फरार

Bihar: बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के बीच दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने एटीएम तोड़ चोरी करने की कोशिश की, एटीएम तोड़ते स्थानीय नागरिकों ने उन्हें देख लिया और पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जब तक लोग की नजर पड़ती तब तक तीन की संख्या में रहे चोरों ने एटीएम का सारा कुछ खोल दिया था सिर्फ एक परत खोलने के बाद चोर नोटों तक पहुंच जाते, फिलहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस के कब्जे में पकड़े गए दोनों एटीएम चोर
पुलिस के कब्जे में पकड़े गए दोनों एटीएम चोर

जानकारी के अनुसार शहर के पीपी रोड स्थित मिलाप होटल के नीचे मौजूद एसबीआई के एटीएम में तीन युवक छेड़छाड़ करने में लगे थे, आसपास मौजूद लोगों ने जब युवक को काफी देर करते देखा तो कुछ लोग के देखने के लिए आगे बढ़े, आखिर इतनी देर से एक साथ तीनों एटीएम में घुस कर क्या रहे हैं, पास जाने पर जैसे लोगों की नजर अंदर खुले एटीएम पर पड़ी तो सबके होश उड़ गए, शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे, जिसके बाद उनमें से 1 चोर भाग निकला, जबकि दो को स्थानीय लोगों ने पकड़कर उसकी धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया।

पकड़े गए दोनों बदमाश में से एक की पहचान छपरा नगर थाना क्षेत्र के मौना अहिरटोली निवासी शम्भू प्रसाद के पुत्र प्रकाश कुमार और दूसरे की पहचान छपरा साहेबगंज सोनपती निवासी शांतनु प्रसाद के पुत्र शुभम कुमार के रूप में की गई है, फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है, इन सबके बीच गनीमत यह रही कि मंगलवार को ही एटीएम का सारा पैसा खत्म हो गया था, वरना चोर एटीएम से मोटी रकम उड़ाने में सफल हो जाते हैं, फिलहाल उनके तीसरे साथी के नाम की जानकारी नहीं मिली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments