Homeसमस्तीपुरदिनदहाड़े अपराधियों ने बस चालक को गोली मार किया जख्मी

दिनदहाड़े अपराधियों ने बस चालक को गोली मार किया जख्मी

Bihar: समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीपुर सब्जी मंडी के निकट एनएच 28 पर गोलीबारी घटना के विरोध में बस चालकों के द्वारा सड़क जाम कर हंगामा किया जा रहा था, मामला दरअसल था कि दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा बस चालक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है, जिसके बाद बस चालकों द्वारा सड़क जाम कर हंगामा किया जाने लगा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर से यात्रियों को लेकर एक बस मुजफ्फरपुर जा रही थी इसी दौरान बस को दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में अपराधियों ने ओवरटेक करके रोका उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, गोली लगने के बाद चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जख्मी चालक की पहचान मोहम्मद आबिद के रूप में की गई है जो ताजपुर थाना इलाके के शाहपुर बघौनी गांव का रहने वाला है।

स्थानीय लोगों के द्वारा बस चालक को इलाज के लिए ताजपुर रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है, घटना के संदर्भ में बस के संचालक सुनील राय ने बताया कि मुजफ्फरपुर के बस संचालकों द्वारा उन से रंगदारी मांगी जा रही थी नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी जा रही थी इसी रंगदारी की मांग के बाद इस घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया।

गोलीबारी की इस घटना से आक्रोशित बस चालकों ने NH-28 को जाम कर हंगामा किया, हंगामा कर रहे बस चालकों का कहना है कि दिनदहाड़े जिस तरह से अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की इस घटना को अंजाम दिया गया है इससे बस चालकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है, हंगामा कर रहे चालकों ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है इस मामले में सूचना मिलते ही ताजपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments