Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा गवई में ससुराल वालों के द्वारा एक विवाहिता को दहेज में 5 लाख नगद एवं 2 डिसमिल जमीन हाटा बाजार में नहीं देने पर मिट्टी तेल डालकर जिंदा जला देने का आरोप मृतका के भाई के द्वारा लगाया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले में मृतका रेशमा देवी के भाई हरवन कुमार पिता दुखी प्रसाद गौड़ ग्राम डीहभूजैना थाना चैनपुर जिला कैमूर के द्वारा चैनपुर थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि इन्होंने अपनी बहन रेशमा देवी की शादी हाटा गवई के निवासी स्वर्गीय प्रवेश गौड़ के पुत्र लालू गौड़ से वर्ष 2020 में यथासंभव उपहार देकर किए थे।
- चुनाव से पूर्व CBI का बड़ा एक्शन, 20 ठिकानों पर छापा 60 लाख नगद व एक किलो सोना बरामद
- मशहूर लोक गायिका शारदा सिन्हा की मौत से सन्न रह गया मिथिलांचल
विवाह के उपरांत ससुराल वालों के द्वारा दहेज में 5 लाख नगद एवं हाटा बाजार में 2 डिसमिल जमीन की और मांग की जाने लगी, नहीं देने की स्थिति में पति लालू गौड़ और भैंसूर सतेंद्र गौड़ एवं सास और गोतनी के द्वारा मिलकर 24 फरवरी 2022 की रात में इनकी बहन के ऊपर मिट्टी तेल डालकर जिंदा जला दिया गया, जिसकी जानकारी जब इन्हें हुई तब पुलिस को सूचना देते हुए यह घटनास्थल पर पहुंचे।
वहीं इस मामले में मृतका की सास के द्वारा मिट्टी तेल डाल कर हत्या करने की बात को नकारते हुए कहा जा रहा है कि रेशमा देवी इसके पूर्व भी मिट्टी तेल डालकर खुद को आग लगाने का प्रयास कर चुकी हैं, जिसे घरवालों के द्वारा पकड़ लिया गया था गुरुवार की रात मिट्टी तेल डालकर खुद से आग लगा ली है।
- जेईई एडवांस के लिए बड़ी अपडेट अब मिलेंगे 3 अटेम्पट, आयु सीमा की गई निर्धारित
- पटना में मेट्रो टनल निर्माण के दौरान हुआ हादसा, 2 की मौत 5 घायल
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया नगर पंचायत हाटा में दहेज को लेकर एक विवाहिता को मिट्टी तेल डालकर जला दिया गया ऐसा आरोप विवाहिता के भाई के द्वारा लगाया गया है, मौके पर पुलिस पहुंची तो घटनास्थल पर शुक्रवार की दोपहर शव को कब्जे में ले लिया गया।
घरवाले के द्वारा विवाहिता के दाह संस्कार की तैयारी की जा रही थी, पुलिस को देख मौके पर से परिजन भाग निकले, जहां से शव को चैनपुर थाना लाने के उपरांत सभी कार्रवाई पूर्ण करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है, मृतिका के भाई के द्वारा भैसूर गोतनी सास एवं पति के ऊपर मिट्टी तेल डाल कर हत्या करने का आरोप लगाया गया है, प्राप्त आवेदन पर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।