Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- सुपरस्टार पवन सिंह के मकान में चोरो ने चोरी की घटना को दिया अंजाम
- घरेलु विवाद में नशेड़ी देवर ने दो भाभियों का हाथ काटा, आरोपित गिरफ्तार
उपद्रवियों के द्वारा जमादार सीताराम दास को पकड़ लिया गया और उनकी जमकर मारपीट कर दी गई उनके साथ इस दौरान गली गलौज भी किया गया जमादार को एक साथ सभी ने पकड़कर पिटाई की इस दौरान उनके हाथ पैर को पोल से बंद दिया और पूछने के की दिवाली के दिन किसके कहने पर भी गांव आए हैं इस दौरान जमादार को पीटते हुए उनका वीडियो भी बनाया गया, यही वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
- प्रेमी संग मिल शिक्षिका ने की थी अपने पुत्र की हत्या, शिक्षिका गिरफ्तार
- सरकार 4 लाख महिला कर्मियों को देगी आवास की सुविधा
इस वीडियो के आधार पर ही उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है, दरोगा की पिटाई के मामले में 9 नामजद और 200 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है, वही इस संबंध में पीड़ित दरोगा सीताराम दास ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए घटना की जानकारी दी है और इसमें उन्होंने बताया है की कुछ लोग विधि व्यवस्था खराब करने की कोशिश कर रहे थे, शिकायत मिलने के बाद जब भी मौके पर पहुंचे तब हंगामा कर रहे लोग पुलिस ने उलझ पड़े।
- दुष्कर्म मामले में आरोपित को 25 वर्ष की सजा एवं 1लाख 300 रुपये का अर्थदंड
- सांसद सुधाकर सिंह ने सरकार व BSEB अध्यक्ष को पत्र लिख एसटीईटी परीक्षा कराने का किया मांग
लोग इतने उग्र थे की किसी की भी बात नहीं सुन रहे थे, वही दरोगा ने बताया की नेम प्लेट पढ़कर लोग जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गली गलौज देने लगे और जब ऐसा करने से माना किया गया, तब एक साथ उन पर टूट पड़े और उनकी जमकर पिटाई कर दी सभी उपद्रवी लाठी डंडों के साथ थे, इस दौरान दरोगा पर जानलेवा हमला करते हुए उनका सर्विस पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया गया, दरोगा के पर्स से 5000 रूपए, पहचान पत्र समेत अन्य कागजात को लोगों ने जबरन निकल लिया, पुलिस इस घटना के बाद मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।