Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- MTS परीक्षा में फर्जीवाड़े का सरगना समेत उसके साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- शादी समारोह में साढ़े तीन वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपित फरार
इसी बीच गांव में यह बात हर ओर थी कि आखिर बड़ा बाबू ने रात्रि के समय बकरिया क्यों मंगवाई, बाद में यह पता चला कि थाने की बड़े बाबू नहीं बल्कि चोरों ने धोखे से उनकी बकरियां चुरा ली, जिसके बाद ग्रामीण थाने पहुंचे और थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी।
- क्रिकेट खेलने में बच्चों के बीच विवाद में बड़ों के बीच मारपीट 6 घायल
- शादी की नीयत से नाबालिग को भगा ले गया युवक
जानकारी के अनुसार गांव में आधी रात को चोरों का एक दल दाखिल हुआ, जिन घर में बकरिया थी उनके मालिक से आकर कर बकरी की मांग करने लगे कि थाना के बड़ा बाबू बकरी मांग रहे हैं, ग्रामीणों के मुताबिक चोरों के दल ने प्रसाद मांझी, कृत मांझी, दुलारी मांझी और बाल गोविंदा मांझी के घर से 7 बकरियां अपने साथ लेकर चोर चलते बने रात तक गांव के लोगों ने माना कि शायद थाना स्तर से ही बकरी मंगाई गई होगी, सुबह हुई तो ग्रामीणों में आपस में इस बात की चर्चा हुई थी तब जाकर माजरा समझ आया कि थाना से नहीं बल्कि चोरों ने उनसे धोखे से बकरियां चुरा ली है।
- चांद में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ से ग्रामीण भयभीत
- पाढी पंचायत में विकास योजनाओं की जांच करने पहुंचे बीडीओ, पकड़ी गई अनियमितता
घटना के बाद शुक्रवार को पीड़ित ग्रामीण थाना पहुंचे और थानाध्यक्ष को पूरी बताई, बकरी चोरी के मामले में स्थानीय थाने को एक लिखित आवेदन दिया गया है, वही इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बकरी चोरी के मामले में जांच की जा रही है, चोरों की तलाश जारी है।