Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना के बाद से रविवार की सुबह से ही पुलिस की कार्रवाई की भय से दुकानदारों ने स्वतः अपनी दुकान बंद रखी, लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं, घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई से भयभीत होकर बरतारा बाजार के पुरुष वर्ग घर छोड़कर चले गए है, घर में सिर्फ महिला बुजुर्ग लोग ही है, बाजार के लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है, चारों तरफ बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है, घर और दुकान के बाहर कोई भी नजर नहीं आ रहा है।
- दवा करा घर लौट रही महिला की गोली मार हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
- संदिग्ध स्थिति में दंपति की मौत, जाँच में जुटी पुलिस


दरअसल शनिवार की शाम बरतारा बाजार के युवको के द्वारा वंशी नदी से माता लक्ष्मी की मूर्ति विसर्जन कर लौटने क्रम में पुलिस के द्वारा डीजे बजाने को लेकर डीजे जब्त कर लिया, इस बीच दोनों ओर से थोड़ी नोकझोंक हुई जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों के ऊपर लाठियां भी चटकाई, इससे क्रोधित ग्रामीणों के द्वारा पुलिस पर पत्थरबाजी की जाने लगी, पुलिस जब तक माजरा समझ पाती तब तक सैप के जवान और महिला पुलिसकर्मी के माथे पर ईंट से चोट लगी, चोटिल होते ही पुलिस बाल जमीन पर गिर पड़े इसी क्रम में पुलिस बाल के जवान उपद्रवी भीड़ को तितर भीतर करने के लिए हवाई फायरिंग की।
- कैमूर (भभुआ) बिहार विधानसभा चुनाव 2025: मतगणना से पहले सभी तैयारियां पूरी!
- दो दर्जन से अधिक मामलों में आरोपी रहे युवक को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
घटना के संबंध में विधि व्यवस्था प्रभारी आशा नरायण ने बताया की ग्रामीण द्वारा की गई फायरिंग में दो गोली थानाध्यक्ष अजय कुमार के बाई जांघ में लगी जिसके बाद घायल थानाध्यक्ष को बाइक द्वारा पीएचसी टनकुप्पा लाया गया, वही अंधेरे का फायदा उठाकर शरारती तत्व भागने में सफल रहे।
- पुलिस ने 1 कट्टा व 4 कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
- लाभुकों के साथ धोखाधड़ी मामले में दो जन वितरण प्रणाली का लाइसेंस रद्द
घटना की सूचना के बाद एडिशनल एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई जिसके बाद दर्जनों लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया, जिनमें से निर्दोष लोगों को छोड़ दिया गया है 5 लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है, वही थानाध्यक्ष की स्थिति सामान्य है, चिकित्सकों के द्वारा उनकी बाई जांघ से गोली निकल दी गई है।
- लंपी त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) — कारण, लक्षण और पारंपरिक उपचार
- Bigg Boss Reality Check: शो के अंदर की अनसुनी बातें जो हर फैन को जाननी चाहिए

