Homeगयाथानाध्यक्ष सहित सैप जवान पर हमला करने के मामले में पुलिस ने...

थानाध्यक्ष सहित सैप जवान पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 5 को हिरासत में लिया

Bihar: गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरतारा बाजार में डीजे बंद करने को लेकर हुए पुलिस और ग्रामीणों के बीच के विवाद में रविवार की सुबह स्थिति सामान्य हो गई, घायल थानाध्यक्ष का इलाज मेडिकल में चल रहा है जबकि दो जवान इलाज करा कर थाने लौट गए हैं, घटना को लेकर एडिशनल एसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में घटना की रात छापेमारी कर आधा दर्जन लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बाजार में सन्नाटा
बाजार में सन्नाटा

घटना के बाद से रविवार की सुबह से ही पुलिस की कार्रवाई की भय से दुकानदारों ने स्वतः अपनी दुकान बंद रखी, लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं, घटना को लेकर पुलिस की कार्रवाई से भयभीत होकर बरतारा बाजार के पुरुष वर्ग घर छोड़कर चले गए है, घर में सिर्फ महिला बुजुर्ग लोग ही है, बाजार के लोगों में भय का माहौल देखा जा रहा है, चारों तरफ बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है, घर और दुकान के बाहर कोई भी नजर नहीं आ रहा है।

दरअसल शनिवार की शाम बरतारा बाजार के युवको के द्वारा वंशी नदी से माता लक्ष्मी की मूर्ति विसर्जन कर लौटने क्रम में पुलिस के द्वारा डीजे बजाने को लेकर डीजे जब्त कर लिया, इस बीच दोनों ओर से थोड़ी नोकझोंक हुई जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों के ऊपर लाठियां भी चटकाई, इससे क्रोधित ग्रामीणों के द्वारा पुलिस पर पत्थरबाजी की जाने लगी, पुलिस जब तक माजरा समझ पाती तब तक सैप के जवान और महिला पुलिसकर्मी के माथे पर ईंट से चोट लगी, चोटिल होते ही पुलिस बाल जमीन पर गिर पड़े इसी क्रम में पुलिस बाल के जवान उपद्रवी भीड़ को तितर भीतर करने के लिए हवाई फायरिंग की।

घटना के संबंध में विधि व्यवस्था प्रभारी आशा नरायण ने बताया की ग्रामीण द्वारा की गई फायरिंग में दो गोली थानाध्यक्ष अजय कुमार के बाई जांघ में लगी जिसके बाद घायल थानाध्यक्ष को बाइक द्वारा पीएचसी टनकुप्पा लाया गया, वही अंधेरे का फायदा उठाकर शरारती तत्व भागने में सफल रहे।

घटना की सूचना के बाद एडिशनल एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई जिसके बाद दर्जनों लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया, जिनमें से निर्दोष लोगों को छोड़ दिया गया है 5 लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है, वही थानाध्यक्ष की स्थिति सामान्य है, चिकित्सकों के द्वारा उनकी बाई जांघ से गोली निकल दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments