Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बताया जा रहा है कि सोमवार को असरहुआ के नंदलाल यादव के गांव के 30 से 35 लोगों के साथ ट्रैक्टर से मुड़बल्ला बाबा पहाड़ स्थान पूजा और बकरे की बलि देने जा रहे थे सभी लोग ट्रैक्टर की ट्रॉली पर सवार थे जैसे ही पहाड़ी के समीप घुमावदार मोड़ आया तेज रफ्तार ट्रक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बीच सड़क पर ही पलट गई जिसके नीचे दबने से सहदेव यादव और भवेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों में चंद्रदेव यादव, मनीष कुमार, कमलेश कुमार, सुधीर यादव, श्याम सुंदर यादव, अंशिका कुमारी, नीतीश कुमार सहित दर्जन भर लोग शामिल है गंभीर रूप से घायल आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए जमुई भेजा गया है वहीं असरहुआ के श्याम सुंदर उर्फ टोपी यादव के पुत्र भवेश यादव की मौत से पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है दो बहनों के एकलौते भाई की मौत से हर कोई मर्माहत है।
वहीं दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया इस संबंध में जानकारी देते हुए चरकापत्थर थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर दुर्घटना ग्रस्त हुई है शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर का पता लगाया जा रहा है।