Homeकुदरातेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, 3 बच्चों समेत...

तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, 3 बच्चों समेत छह लोग गंभीर रूप से जख्मी

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कैथिया गांव के समीप एनएच पर तेज रफ्तार में आ रही ट्रक ने एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, बताया जा रहा है कि सभी घायल एक ही रिज़र्व ऑटो में सवार होकर रोहतास जिले के डभड़ियां गांव अपने रिश्तेदारी में गए थे, जहां से लौटते समय यह घटना घट गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अनुमंडल अस्पताल में इलाज होते हुए
अनुमंडल अस्पताल में इलाज होते हुए

A speeding truck rammed into an auto on the NH near Kaithia village under Kudra police station area of Kaimur district, injuring six people including 3 children of the same family in the auto. It has been that all the injured had gone to their relatives in Dabhian village of Rohtas district in the same reserve auto, from where the incident happened while returning.

घायलों में परशुराम कुमार, कौशल कुमार, सुरेश कुमार, सोनम कुमारी और राजकुमार राम एवं श्रवण कुमार घायल है, यह सभी मोहनिया थाना क्षेत्र के अकोढ़ी मेला गांव के एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, घटना के बाद मौके मौजूद एक पिकअप चालक ने आनन-फानन में घायलों को अपनी पिकअप में लेकर मोहनिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद चार लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें वाराणसी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

Among the injured are Parashuram Kumar, Kaushal Kumar, Suresh Kumar, Sonam Kumari and Rajkumar Ram and Shravan Kumar, all of them are being told of the same family of Akodi Mela village of Mohania police station area, after the incident a pickup driver present on the spot. In a hurry, the injured were taken in their pickup to Mohania Sub-Division Hospital, where after giving first aid, four people were referred to Varanasi Higher Center in view of their serious condition.

घटना में दो लोगों की स्थिति सामान्य देख अस्पताल में ही इलाज की जा रही है, घटना की खबर सुनते ही एमएलसी संतोष कुमार सिंह व जिला परिषद गीता पासी भी मोहनिया के अनुमंडल पर पहुंची और घायलों की स्थिति का जायजा लिया।

Seeing the normal condition of two people in the incident, treatment is being done in the hospital itself, on hearing the news of the incident, MLC Santosh Kumar Singh and Zilla Parishad Geeta Pasi also reached Mohania’s sub-division and took stock of the condition of the injured.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments