Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुलहरा के समीप मंगलवार की दोपहर दो ऑटो की आमने-सामने की टक्कर में टेंपो पर सवार एक महिला के गंभीर रूप से घायल हो जाने का मामला सामने आया है, जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से चैनपुर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया, घायल महिला की पहचान ग्राम भदौरा के निवासी इंदा देवी पति शिवपरसन बिंद के रूप में की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल महिला इंदा देवी के द्वारा बताया गया होली के कुछ खरीदारी करने के लिए अपने गांव से बिऊर तक पैदल आई थी, वहां से ऑटो पर बैठकर यह चैनपुर आ रही थी, उस दौरान तेज रफ्तार में आ रही एक टेंपो इनके टेंपो से टकरा गई, उक्त टेंपो के बाहर लगाए गए लोहे का रॉड में इनका पैर फस गया जिस कारण से यह गंभीर रूप से जख्मी होते हुए जमीन पर गिर गई।
स्थानीय लोगों के सहयोग से जिस ऑटो पर यह बैठ कर आ रही थी उसी ऑटो पर इन्हें लादकर चैनपुर के एक निजी चिकित्सालय में लाया गया, जहां इनका इलाज चल रहा है, उक्त ऑटो में अन्य और चार महिलाएं बैठी हुई थी जिनको हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।
वही इस दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला ऑटो रिक्शा मौके पर से काफी तेजी से भाग निकला। वहीं निजी चिकित्सालय के चिकित्सक के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया महिला के दाहिने पैर के घुटने के नीचे काफी तेज जख्म है और फ्रैक्चर भी है जिन का इलाज चल रहा है।