BIHAR: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंवखरा के पास रविवार की दोपहर तेज रफ्तार में आ रही एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया, जिसमें एक की गंभीर स्थिति में इलाज को ले जाने के दौरान मौत हो गई है, मृतक युवक चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार के निवासी सुराहू चौधरी के 28 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र चौधरी बताए गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा तत्काल घायल युवक को इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया जिसके बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया चिकित्सकों के मुताबिक घायल युवक के सर में गंभीर चोट लगी थी बताया जा रहा है कि सुवरन नदी पार करने के दौरान ही घायल युवक की मौत हो गई है।
- बिहार में मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी, विकास योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा फैसला
- फर्जी सरकारी नौकरी घोटाला: ईडी की छह राज्यों में एकसाथ बड़ी छापेमारी, संगठित गिरोह का पर्दाफाश
इस घटना से संबंधित जानकारी देते हुए बाइक पर सवार एक अन्य युवक स्वर्गीय महीपत राम के 38 वर्षीय पुत्र नंदलाल राम ग्राम मलिक सराय के द्वारा बताया गया कि बाइक पर सवार होकर सुरेंद्र चौधरी और यह दोनों कुछ निजी कार्य से हाटा बाजार जा रहे थे जिसके लिए यह लोग उस्मान कोटि के रास्ते होकर अवंखरा मोड़ के पास गुजर रहे थे, तभी तेज रफ्तार में आ रही भभुआ की तरफ से एक ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें पीछे बैठे सुरेंद्र चौधरी ट्रैक्टर के नीचे आ गए और उनके सर में गंभीर चोट आई जिससे वह जख्मी हो गए, जबकि यह काफी दूर फिका गए, जिसमें इन्हें भी चोट आई।
- नीट छात्रा मौत मामला: अंदरुनी वस्त्र से मिले मानव शुक्राणु अवशेष, थानेदार समेत दो पुलिस अफसर निलंबित
- नौकरी का झांसा देकर महिला को कोलकाता के देह व्यापार अड्डे पर बेचा, बंगाल से सकुशल बरामद
वहीं इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि दुर्घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर गश्ती दल को भेजा गया जहां से घायल युवक सुरेंद्र चौधरी को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां से गंभीर स्थिति में भभुआ रेफर किया गया, भभुआ से भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया था मगर इलाज को ले जाने के दौरान बीच रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर मौके पर से भाग निकला है, ट्रैक्टर को जब्त कर चैनपुर थाना लाकर रखा गया है, आवेदन प्राप्त होने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

