Homeमुंगेरतेजस्वी यादव के साथ तारापुर पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने...

तेजस्वी यादव के साथ तारापुर पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर साधा निशाना

Bihar: विधानसभा के उपचुनाव को लेकर तारापुर पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री के बयान का जवाब देते हुए कहा कि नीतीश जनता को देखकर घबरा गए हैं, इस दौरान उन्होंने सभा मंच से विसर्जन का मतलब भी समझा दिया, वही इस सभा में मौजूद राजद प्रत्याशी अरुण कुमार साह की पक्ष में चुनावी सभा में लालू ने कहा की हमने पटना आकर यह बयान दिया था की तेजस्वी ने सरकार का बहुत कुछ बिगाड़ रखा है बाकी जो बचा है उसका हम विसर्जन कर देंगे, इसका गलत मतलब निकाला गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद

लालू ने जोर देते हुए कहा की राजनीति के क्षेत्र में हमने नीतीश कुमार की जितनी मदद की है, उतनी किसी ने नहीं की है, नीतीश कुमार हर बार उन्हें धोखा दे गए, राजद की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर नीतीश घबरा गए हैं, लालू का काम किसी को गोली मरवाना नहीं है राज्य की जो हालत है, उसमें नीतीश स्वतः मर जाएंगे।

उन्होंने कहा की जिस तरह लाल कपड़ा देखकर सांड भड़कता है, आजकल उसी तरह नीतीश कुमार भड़काने लगे हैं, वह सिद्धांत की राजनीति नहीं करते हैं, नीतीश अपने लोगों से यह प्रचार करवाते हैं की वे प्रधानमंत्री मटेरियल है, उन्होंने कोई काम नहीं किया है उन्हें प्रधानमंत्री कौन बनाएगा, जातीय जनगणना के संबंध उन्होंने कहा की जब सांप छछूंदर की गिनती होती है तो आदमी की क्यों नहीं होगी।

लालू ने भाजपा की ओर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा ने बिहार को विशेष राज्य का दर्ज नहीं दिया, फिर भी नीतीश भाजपा में चले गए, जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दिया था, लेकिन नीतीश कुमार ने बेमानी कर उन्हें गद्दी से हटा दिया उस समय यह जेल में थे, यदि वह जेल से बाहर रहते तो किसी की हिम्मत नहीं होती, आज जनता का लड़ाई लड़ने के लिए जेल से बाहर आ गए हैं, इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा कहा नरेंद्र मोदी ने वादा किया था की स्विस बैंक के पैसे लौटाकर हम गरीबों खाते में 15-15 लाख डालेंगे क्या आया, अच्छे दिन आएंगे क्या आया, डीजल व पेट्रोल कीमत बढ़ रही है, आप लोग परेशान हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments