Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- पति ने पारिवारिक विवाद में कुल्हाड़ी से वार कर किया पत्नी की हत्या
- बिहार के इस गांव में 250 वर्षो से नहीं खेली गई है होली, अनदेखा करने पर घर में होती है भयानक घटना
तेजस्वी की शादी से नाराज साधु यादव ने कहा कि लालू ने पूरे संस्कार को बेच दिया है, अपने बेटा बेटियों को भी संस्कार नहीं सिखाया है, वह इस परिवार के कुकर्म का एक-एक कर पोल खोलेंगे, जो अपने परिवार को संस्कार नहीं सिखाया बिहार को संस्कार क्या सिखाएगा, लालू प्रसाद ने जिस शब्द का प्रयोग कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास के लिए किया था, उसी शब्द का प्रयोग उन्होंने तेजस्वी यादव के लिए करते हुए कहा असली बेवकूफ तेजस्वी यादव है, दूसरे धर्म में शादी कर के परिवार की नहीं पूरे समाज को कलंकित किया है, क्या उसे अपने समाज में लड़की नहीं मिली, अब तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनने का सपना छोड़ दे।
- अतिक्रमण हटाने के दौरान मौत, आक्रोशित भीड़ ने आगजनी कर जमकर किया हंगामा
- जदयू विधायक गोपाल मंडल समेत 4 के खिलाफ दर्ज हुआ प्राथमिकी
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की शादी में कोई विधायक और राजद नेता को नहीं बुलाया गया, लालू ने अपने बच्चों को संस्कार नहीं दिया सारे बच्चे बिगड़ गए हैं, ईसाई लड़की से शादी पर मामा साधु यादव ने कहा कि क्या यादव समाज की लड़की नहीं थी, जो ईसाई लड़की घर ले आया, हम सब ने मिलकर पार्टी को खड़ा किया लेकिन अब यह लालू परिवार की पार्टी बनकर रह गई है।
- नालंदा परिवहन अधिकारी अनिल कुमार दास के घर विजिलेंस का छापा
- आंगनबाड़ी केंद्र में मिड-डे मील खाने के बाद बहन की मौत, भाई की स्थिति गंभीर
साधु यादव यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी भांजी पर भी सवाल खड़ा किया और कहा कि मिशा भारती, चंदा यादव ने क्या-क्या किया इन सब ने समाज को धोखा दिया है, लालू दिल्ली में बैठकर विवाह करवा रहे थे, इन सब ने मिलकर समाज को धोखा दिया है, साधु यादव ने दावा किया कि बिहार के 21% यादवों ने लालू को सत्ता दिलाई थी लेकिन अब तेजस्वी यादव का विरोध करेंगे।