Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसमें 750 एमएल पार्टी स्पेशल व्हिस्की शराब 840 बोतल, 375 एमएल की 2184 बोतल, 180 एमएल की 1920 बोतल, 750 एमएल ब्लू स्ट्रोक व्हिस्की की 144 बोतल व कैप्टन ब्लू की 180 एमएल की 1248 बोतल शराब शामिल थी, गिरफ्तार ट्रक चालक संजय खान ग्राम डूबामई थाना अकराबाद यूपी एवं टिंकू चौधरी ग्राम लहासकी थाना पाली जिला अलीगढ़ यूपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि होली के मौके पर शराब कारोबारी को सक्रियता को देखते हुए समेकित चेकपोस्ट पर बने चौकी पर यूपी की तरफ से आ रहे वाहनों की लगातार की जा रही है, रविवार की रात उनकी मौजूदगी में विशेष जांच अभियान चलाया गया, इस दौरान यूपी की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोका गया जिसमें लोहे का बुरादा लदा था संदेह होने पर जेसीबी की मदद से जब लोहे को हटाया गया तो उसके नीचे 273 पेटी शराब पाई गई, चालक व खलासी हरियाणा के दादरी से शराब लेकर दरभंगा जा रहे थे, शराब के साथ जब्त ट्रक और गिरफ्तार चालक और खलासी को मोहनिया थाना पुलिस को सौंप दिया गया है जहां से सोमवार को उन्हें भभुआ जेल भेज दिया गया।
बताते चलें कि होली के मौके पर शराब की खपत को देखते हुए शराब कारोबारी सक्रिय हो गए हैं जीटी रोड के अलावा अन्य सड़कों से यूपी व अन्य राज्यों से शराब की बड़ी खेप बिहार लाने का प्रयास किया जा रहा है, पुलिस को चकमा देने के लिए वाहन में कारोबारी दिखावे के लिए दूसरा सामान लाद देते हैं और इसी के बीच में शराब रख दी जाती है।