Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दरसल, बुधवार की रात्रि शिवहर शहर के वार्ड 05 में शादी समारोह के दौरान तेज आवाज में डीजे बज रहा था। डीजे की तेज आवाज के कारण प्रमोद साह की पुत्री पिंकी कुमारी अचानक कान बंद करने लगी। वहीं छटपटाकर गिर पड़ी। स्वजनों के अनुसार संभवत: उसे हार्ट अटैक आ गया। पिंकी को अचेत अवस्था में बाइक पर लादकर स्वजन सदर अस्पताल पहुंचे। लेकिन चिकित्सक व कर्मियों ने उस का इलाज ही नहीं किया। स्वजनों के विरोध के बाद जब चिकित्सक ने नब्ज टटोली तो वह मृत पाई गई। इसके बाद चिकित्सक व कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्वजनों ने खूब हंगामा किया। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डा. कैप्टन अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि बच्ची मृत ही लाई गई थी। सदर अस्पताल में हार्ट का कोई डाक्टर नहीं है। स्वजनों ने बेवजह हंगामा किया है।