Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आनन-फानन में स्वजन सभी को लेकर बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने अशोक सहनी के पुत्र आनंद सहनी को मृत घोषित कर दिया वही अन्य को डीएमसीएच रेफर किया गया है दरभंगा ले जाने के क्रम में लड्डू राम के पुत्र नीतीश राम ने भी दम तोड़ दिया घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है।
वही जाले प्रखंड के अहियारी दक्षिणी पंचायत के अहियारी गोट गांव के छपकी चौर में मवेशी का चारा लाने गए स्व कैलू राय के पुत्र जगदीश राय की मौत ठनका गिरने से हो गई जबकि उनके मित्र विंदेश्वर राय के पुत्र बलराम राय झुलस गए, जिनकी चिकित्सा जाले के ही निजी अस्पताल में की जा रही है जगदीश राय को अपनी बेटी के घर जाना था इसके लिए सुबह में बाल-दाढ़ी बनवाए इसके बाद मवेशी के लिए चारा का इंतजाम करने अपने दोस्त के साथ छपकी चौर में गए इस बीच गरज के साथ बारिश शुरू हो गई ठनका गिरने से दोनों दोस्त इसकी चपेट में आ गए जगदीश राय की मौके पर ही मौत हो गई।