Homeदुर्गावतीट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर माल बेचने वाला ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार,...

ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर माल बेचने वाला ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, ट्रक जब्त

Bihar: कैमूर जिले दुर्गावती थाना पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगे माल लदे ट्रक को ट्रक ड्राइवर के साथ गिरफ्तार किया है, जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत भेरियाँ रोड स्थित विस्टा सीमेंट फैक्ट्री से दुर्गावती पुलिस को सूचना दिया गया की एक फर्जी ट्रक ड्राइवर सीमेंट फैक्ट्री के गेट पर खड़ा है, जिसका नंबर BRIGG 8231 है, लेकिन किसी तरह इसकी भनक ड्राइवर को लग गई, जिसके बाद वह अपनी ट्रक को लेकर भागने लगा, इसी बीच पुलिस ट्रक का पीछा कर उसे महमुदगंज के पास पकड़ ली और ट्रक ड्राइवर को ट्रक के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्गावती थाना
दुर्गावती थाना

पूछताछ के बाद ड्राइवर ने बताया कि वे लोग फर्जी नंबर प्लेट लगाकर और कंपनी से माल लोड करते थे फिर माल को ले जाकर बेच देते थे, इसी क्रम में बंजारी से 600 पैकेट सीमेंट तथा बिहिया थाना से 970 पीस अल्बेस्टर और इसी थाने की यूएन विस्टा सीमेंट फैक्ट्री से 840 बैग सीमेंट बेच चुके हैं, दुर्गावती स्थित सीमेंट फैक्ट्री के मैनेजर मुन्ना कुमार के द्वारा 19 अक्टूबर 2021 को कांड संख्या 254 में अज्ञात के द्वारा सीमेंट बेचे जाने की प्राथमिकी दुर्गावती थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद से कंपनी के लोग सतर्क थे और इस ट्रक पर ज्यों ही संदेह हुआ सूचना तुरंत दुर्गावती थाना पुलिस को दे दी।

इस मामले में ट्रक में सवार दो ड्राइवरों में पंकज कुमार उर्फ गुड्डू सिंह पिता स्वर्गीय उमाशंकर सिंह ग्राम लालबाग ,थाना करपि . जिला अरवल को गिरफ्तार किया तथा दूसरा चालक अरविंद कुमार सिंह पिता बुधन ग्राम नरगा जिला अरवल भागने में सफल रहा, इस मामले में पुलिस ने गाड़ी मालिक भूषण सिंह दुल्हन बाजार थाना अंतर्गत ग्राम भतसरा जिला पटना को भी अभियुक्त बनाया है।

गिरफ्तार चालक ने बताया कि गाड़ी मालिक भूषण सिंह की देखरेख में ही गाड़ी पर लदे सामान को बेचने और सामान लाने का काम होता था, पुलिस मामले को दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है, छानबीन के बाद ही ट्रक द्वारा किए गए अवैध कारोबार का पूरा पर्दाफाश होगा, वही इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गाड़ी और ड्राइवर को जांच करने के बाद गाड़ी से दो रजिस्ट्रेशन पेपर और दो ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुए हैं, जिनमें एक नंबर गाड़ी पर लगा हुआ है और दूसरा गाड़ी से बरामद हुआ है, जिसका नंबर BR020 GA 6929 है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments