Sunday, April 13, 2025
Homeमोहनियाट्रक में अचेतावस्था में पाया गया चालक, इलाज के दौरान मौत

ट्रक में अचेतावस्था में पाया गया चालक, इलाज के दौरान मौत

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 30 पर पटना-मोहनिया रोड मोड़ के समीप गुरुवार को एक ट्रक में अचेतावस्था में चालक को पड़ा पाया गया जिसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार डेहरी से बालू लेकर एक ट्रक यूपी की तरफ जा रहा था इसी दौरान पटना मोहनिया रोड के समीप चालक की तबीयत अचानक बिगड़ गई स्टेरिंग पर अचेत हो गया जीटी रोड पर ट्रक को खड़ा देख एनएचएआई की टीम वहां पहुंची तो पाया कि ट्रक के स्टेरिंग पर चालक अचेत पाया गया।

एनएचएआई की टीम ने चालक को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई घटना के बाद मोहनिया थाना पुलिस के द्वारा कागजात के आधार पर ट्रक मालिक को संपर्क किया गया वहीं चालक की पहचान वाराणसी के बब्बन पूरा ग्राम निवासी पप्पू यादव के रूप में हुई है फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।‌

ग्राहक के पैसे को अपने खाते में जमा करने वाले कैशियर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरफ्तार
गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने एक महिला ग्राहक के रुपए जमा कराने वाले बैंक ऑफ बड़ौदा के कैशियर मोहम्मद आमिर को पटना से गिरफ्तार किया है जिसे गुरुवार को भभुआ जेल भेज दिया गया कैशियर मोहम्मद आमिर बेली रोड राजा बाजार पटना का निवासी है।

जानकारी के अनुसार मोहनिया की संध्या कुमारी 10 जनवरी को बैंक ऑफ बड़ौदा में 103000 रूपए जमा कराने पहुंची थी उन्होंने आमिर को रुपए काउंटर पर दिए कैशियर ने उस पैसे को महिला खाते में जमा करने के बजाये अपने खाते में जमा कर दिया और उसे फर्जी पर्ची थमा दी कुछ दिन बाद जब महिला अपने खाते से पैसे निकालने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में गई तो पता चला कि उसके खाता में पैसा जमा ही नहीं हुआ है।

जिसके बाद उसने इसकी शिकायत बैंक के शाखा प्रबंधक से की उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए कैशियर खिलाफ मोहनिया थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई, पुलिस ने बेली रोड राजा बाजार पटना निवासी आमिर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया जिसे गुरुवार को भभुआ जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments