Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके आधार पर दुर्गावती थाना द्वारा कांड सं0-205/24 दिनांक- 21.07.24, धारा-304(2) भा0न्या0सं0 में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा वैज्ञानिक अनुसन्धान शुरू की गई। जंहा अनुसन्धान के क्रम में आवेदनकर्ता के पास से ही छिना गया लैपटॉप बरामद किया गया। आवेदनकर्ता की पहचान सूरज कुमार पासवान के रूप में की गई है जो कैमूर जिले के चाँद थाना के पहरैया निवासी चन्द्रिका पासवान का पुत्र बताया जा रहा है, जो (ईस्टाकार्ट) डेलिवरी बॉय है। पुलिस ने आरोपित के पास से 3 मोबाइल, 1 लैपटॉप व 1 लैपटॉप चार्जर बरामद किया है।
जिसके बाद आरोपित के द्वारा झूठा केस दर्ज कराने एवं पुलिस को गुमराह करने के आरोप में गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्यवाई की जा रही है। इस छापेमारी दल में पु0अ0नि0 राम जीवन कुमार, पु0अ0नि0 विनय कुमार (डी0आई0यू0 मोहनिया) एवं डी0आई0यू0 कैमूर भभुआ की सशस्त्र बल शामिल थी।