Homeबाँकाझारखंड के वृद्ध का बिहार में शव हुआ बरामद, जांच में जुटी...

झारखंड के वृद्ध का बिहार में शव हुआ बरामद, जांच में जुटी पुलिस

Dead body of Jharkhand old man found in Bihar, police engaged in investigation

शव के पास रोते बिलखते स्वजन

Bihar: बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के 500 मीटर की दूरी पर स्थित मुख्य सड़क पर शनिवार को सड़क किनारे से एक अधेड़ का शव मिला, जिसकी  सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने घटनास्थल पहुंचकर शव की पहचान झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के लहनिया गांव निवासी टिंकू राय के रूप में की है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शव को देखने से प्रतीत हो रहा है की उसकी पानी में डुबोकर हत्या की गई है, पुलिस ने घटनास्थल के बीच सड़क पर पूरब के तरफ एक सरकारी तालाब के पेड़ पर मृतक का कपड़ा, एक कुल्हाड़ी, जाल बनाने में प्रयोग किए जाने वाले धागे एवं चुनौटी, चप्पल आदि बरामद किया है, लोगों के द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है की मछली मारने की विवाद में हत्या की गई है, वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

इधर मृतक की पत्नी सकंती देवी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है और बताया की उसका इकलौता पुत्र मुंबई में मजदूरी करता है, पति गांव में मवेशी चलाने का काम करते है, उनकी दो बेटी की शादी हो चुकी है, उनके घर पर नारायणपुर गांव में बलराम कापरी अक्सर आया जाया करता था और उसे शराब भी पिलाता था, शुक्रवार को पति बलराम के साथ जाने लगा तो इन्होने घर पर ही शराब देने की बात कही थी और जाने से मना की थी , पर उसके पति बलराम कापरी के साथ जाने के बाद रात भर वापस नहीं आए और शनिवार की सुबह जयपुर क्षेत्र से उनकी लाश बरामद की गई।

जानकारों के मुताबिक झारखंड में हत्या कर शव छुपाने के लिए बांका सीमावर्ती क्षेत्र अपराधियों के लिए सुरक्षित जगह बन गया है, इस मामले में भी संदेह जताया जा रहा है की हत्या झारखंड में की गई है और चकमा देने के लिए उसे बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास तालाब पर उसका कपड़ा रख दिया गया है.

इसके अलावा पिछले दो सालों के अंतराल में अपराधियों द्वारा झारखंड में हत्या कर मामले को छुपाने के लिए बांका जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्र में शव फेकने के लगभग आधे दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। लगभग चार माह पूर्व ही बीते 6 जून को मोहनपुर थाना के बानो सोरेन की हत्या को पारिवारिक कलह का नाम देने के लिए झारखंड में हत्या कर शव को भोरसार पंचायत अंतर्गत हजारी गांव में पेड़ से लटका दिया गया था, जिसकी जांच पड़ताल में जयपुर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, इस तरह के कई अन्य मामले है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments