Homeअधौराझड़पा गांव से पश्चिम दो टेंपो की टक्कर में एक की मौत...

झड़पा गांव से पश्चिम दो टेंपो की टक्कर में एक की मौत 5 लोग घायल

Bihar: कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को झड़पा गांव से पश्चिम भभुआ-अधौरा मुख्य सड़क पर दो टेंपो की टक्कर में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक वृद्ध की मौत हो गई है, वाहन जांच के लिए जा रही अधौरा थाना के पुलिस मौके पहुंची और दूसरे वाहन से घायलों को पीएचसी अधौरा पहुंचाया, जहां उपचार के बाद दो गंभीर रूप से घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे इलाज के लिए भभुआ रेफर कर दिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो को टोचन कर लें जाते हुए
दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो को टोचन कर लें जाते हुए

On Thursday, 5 people were seriously injured in a collision of two tempos on the West Bhabua-Adhaura main road from Jharma village under the Adhaura police station area of ​​Kaimur district, while an old man died, the vehicle was going to the Adhaura police station for investigation. Police reached the spot and took the injured to PHC Adhaura from another vehicle, where after treatment, seeing the condition of two seriously injured, they were referred to Bhabua for treatment.

मृतक की पहचान कोल्हुआ गांव के देवल राम के पुत्र जोखू राम के रूप में की गई है, घायलों में गम्हारीडीह गांव के प्रदीप कुमार, सिकरवार निवासी स्वीकृति देवी, स्वर्गीय इंद्र देव की पत्नी लालमणि कुंवर, चैनपुरा निवासी राम सुंदर राम का बेटा मंगरू राम व कोल्हुआ ने गांव निवासी रामसुंदर राम का बेटा राजवंश राम है, घायलों में से 4 लोगों का अधौरा पीएचसी मेला चल रहा है, वही एक घर प्रदीप कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार मृतक समेत सभी घायल एक ऑटो में सवार थे सवारियों से भरा वाहन घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर भाग गया, वहीं दूसरा खाली ऑटो को पुलिस जब्त कर थाने ले आई है, ऑटो में सभी सवार थे उसमें नीचे सवारी और ऊपर से सब्जी लदा था, जो यूपी के खलीहारी से होकर अधौरा बाजार आ रहा था, अधौरा से सब्जी लाने के लिए एक ऑटो खलीहारी जा रहा था, झड़पा गांव के समीप दोनों ऑटो में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक ऑटो पर सवार 6 लोग घायल हो गए, जिसमें जोखू राम की इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments