Homeचैनपुरजातिगत गणना 7 जनवरी से होगा प्रारंभ फिजिकल वेरीफिकेशन जारी

जातिगत गणना 7 जनवरी से होगा प्रारंभ फिजिकल वेरीफिकेशन जारी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में जातिगत गणना के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है, वर्तमान समय में दोबारा एक बार फिर से फिजिकल वेरिफिकेशन का कार्य जारी है जो 5 एवं 6 जनवरी की तिथि तक संपन्न कर लिया जाएगा, प्रथम चरण के तहत 7 जनवरी 2023 से 21 जनवरी 2023 तक मकान का नम्बरीकरण, नजरी नक्शा की तैयारी एवं भाग 1 से 4 तक का कार्य किया जाना है, इसके साथ ही गणना ब्लॉक एवं उप गणना ब्लॉक का विभाजन कार्य चार्ज रजिस्टर की तैयारी चल रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जातिगत गणना 7 जनवरी से होगा प्रारंभ फिजिकल वेरीफिकेशन जारी

जानकारी देते हुए चार्ज अधिकारी सह बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया चैनपुर प्रखंड अंतर्गत कुल 16 पंचायत है, इसमें कुल वार्डों की संख्या 211 है एवं कुल प्रगणकों की संख्या 404 है, जिसके लिए 72 पर्यवेक्षक हैं, रिजर्व में 40 प्रगणक को रखा गया है जबकि 7 पर्यवेक्षक रिजर्व में है, गणना ब्लॉक की संख्या 211 है जबकी गणना उप ब्लॉक की संख्या 293 है।

पर्यवेक्षक एवं प्रगणक को दो चरणों में जातिगत गणना को लेकर प्रशिक्षित करने का कार्य किया गया जिसमें प्रथम चरण में 30 दिसंबर की तिथि को अमांव, बढ़ौना, बिऊर मानपुर, चैनपुर, डूमरकोन, जगरिया, करजांव एवं मदुरना शामिल है।
जबकि द्वितीय चरण में 31 दिसंबर 2022 की तिथि को मंझुई, नंदगांव, रामगढ़, सिकंदरपुर, सिरबीट एवं उदयरामपुर पंचायत के पर्यवेक्षक एवं प्रगणक को प्रशिक्षित करने का कार्य किया गया है, सभी तैयारियां पूर्ण है 7 जनवरी से जातिगत गणना का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments