Home पटना जबरदस्ती अपने ससुराल के दरवाजे का ताला तोड़ घर में घुस गई...

जबरदस्ती अपने ससुराल के दरवाजे का ताला तोड़ घर में घुस गई बहु, कई घंटों तक चलता रहा हाई वोल्टेज ड्रामा

दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुस गई बहू

Bihar: पटना के फुलवारीशरीफ स्थित बिरला कॉलोनी में एक बहु जबरदस्ती अपने ससुराल के दरवाजे का ताला तोड़ घर में घुस गई, इससे पहले ससुराल के दरवाजे पर कई घंटों तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा, बहू को समझाने में पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ससुराल के दरवाजे पर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा
ससुराल के दरवाजे पर घंटों हाई वोल्टेज ड्रामा

In Birla Colony, Phulwarisharif, Patna, a daughter-in-law forcibly entered the house by breaking the lock of her in-law’s door, before this high voltage drama continued for several hours at the in-laws’ door, the police had to struggle a lot to convince the daughter-in-law.

दरअसल आरा निवासी जूही चौधरी की शादी लगभग साढ़े तीन साल पहले बिरला कॉलोनी के अजय चौधरी से हुई थी, जूही का आरोप है कि शादी के बाद ससुरालवाले पांच लाख दहेज दिए जाने की मांग करने लगे, दहेज नहीं देने पर ससुराल से निकाल दिया गया, जिसके बाद जूही चौधरी ने थाने में मामला दर्ज कराया, जूही ने बताया कि उनका मामला कोर्ट में लंबित है, कोर्ट ने उन्हें ससुराल में रहने का आदेश दिया है, उन्होंने आरोप लगाया है कि जब ससुराल पहुंची तो देवर ने उनके साथ मारपीट की और घर में घुसने नहीं दिया।

In fact, Juhi Chaudhary, a resident of Arrah, was married to Ajay Chaudhary of Birla Colony about three and a half years ago, Juhi alleges that after marriage, the in-laws started demanding five lakh dowry, was expelled from the in-laws for not giving dowry, After which Juhi Chaudhary filed a case in the police station, Juhi told that her case is pending in the court, the court has ordered her to stay in her in-laws’ house, she has alleged that when she reached her in-laws’ house, the brother-in-law beat her up and went home. not allowed to enter.

जूही के पति अजय चौधरी जयपुर में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, वहीं इस मामले के जानकार लोगों ने बताया कि अजय ने जूही पर कई आरोप लगाए हैं, इस वजह से पत्नी से तलाक की अर्जी कोर्ट में दी है, वहीं दूसरी तरफ जूही ने बताया कि वह अपने ससुराल में रहना चाहती है लेकिन ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे हैं, जूही ने स्पष्ट किया कि कोर्ट के आदेश के बाद वह ससुराल में आई हैं, जब ससुराल वालों ने उन्हें घुसने नहीं दिया तो जबरदस्ती अपने हक़ के लिए दरवाजे का ताला तोड़ घर में घुस गई।

Juhi’s husband Ajay Chaudhary works in a private company in Jaipur, while people familiar with the matter told that Ajay has made many allegations against Juhi, due to which he has filed for divorce from his wife, while on the other hand Juhi has Told that she wants to live in her in-laws’ house but the in-laws are harassing her, Juhi clarified that she has come to the in-laws’ house after the court’s order, when the in-laws did not allow her to enter, forcibly locking the door for her rights. Break entered the house.

Exit mobile version