Homeसमस्तीपुरजज के आवास से भीषण चोरी गहने, बर्तन, आभूषण समेत लाखों की...

जज के आवास से भीषण चोरी गहने, बर्तन, आभूषण समेत लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ

Bihar: समस्तीपुर जिले के स्थानीय शहर अंतर्गत स्टेडियम गोलंबर के निकट ऑफिसर कॉलोनी में बुधवार की रात पुलिस अधीक्षक आवास के सामने चोरों के द्वारा अपर मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी के आवास में घुसकर चार अलग-अलग क्वार्टर से लाखों रुपये मूल्य के संपत्ति चोरी करने का मामला सामने आया है, ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट किरण कुमारी के क्वार्टर से तीन सोने का चैन, दो अंगूठी, चांदी के आभूषण, तांबा पीतल के बर्तन समेत करीब 10 लाख की संपति चोरी हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के क्वार्टर और गैराज से लाखों का सामान चोरी कर लिया गया इसके अलावे फस्ट फ्लोर पर खाली पड़े दो अलग अलग क्वार्टर से पानी के नल व अन्य कई सामान चोरी कर लिया, गुरूवार सुबह घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया, नगर थाना में घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है।

बताया जा रहा है कि बुधवार की रात्रि आफिसर कालोनी स्थित अपर मुख्य दंडाघिकारी आवास में पीछे के रास्ते क्वार्टर के अंदर घुस गए, ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट किरण कुमारी के वाशरूम में रोशनदान तोड़कर कमरे के अंदर चला गया कमरे में गोदरेज का लॉक तोड़कर सोने-चांदी का आभूषण और पीतल तांबे का बर्तन चोरी कर लिया गया, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और स्वाती कुमारी के क्वार्टर और गैराज से भी कई कीमती सामान चोरी कर लिया, फस्ट फ्लोर के दो अलग-अलग क्वार्टर में निर्माण संबंधी काम चला था।

शहर के स्टेडियम गोलंबर के समीप आफिसर कालोनी में तमाम सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए चोरों ने जज के ही आवासीय परिसर में बुधवार की रात्रि सेंध लगा दिया जबकि जज के आवास के सामने एसपी और बगल में सदर डीएसपी का आवास है जहां 24 घंटे पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहते है अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आवास में सुरक्षा की कमी है सुरक्षा गार्ड को भी तैनात नहीं है आसपास सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है जिसके कारण चोरों ने इतना दुस्साहस किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments