Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के जगदहंवा डैम पर नशे में हंगामा करते 2 लोगों को चैनपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में कुदरा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा के निवासी संजीत शर्मा एवं भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम बेतरी के निवासी राम प्रवेश शर्मा का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना दी गई थी दो लोग नशे में जगदहवां डैम पर लोगों के साथ गाली गलौज और हंगामा कर रहे हैं, सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा हंगामा कर रहे लोगों को पकड़कर पूछताछ की जाने लगी तो दोनों के मुंह से शराब की तेज गंध आ रही थी, जहां से चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर जांच करवाया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए संजीत शर्मा एवं राम प्रवेश शर्मा को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।