Homeपश्चिमी चम्पारणजंगल घूमने निकले 13 वर्षीय बच्चे को बाघ ने बनाया शिकार घसीट...

जंगल घूमने निकले 13 वर्षीय बच्चे को बाघ ने बनाया शिकार घसीट कर ले गया अपने साथ

Bihar: वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व के जंगल में घूमने के लिए निकले एक 13 वर्षीय बच्चे को बाघ ने अपना शिकार बना लिया बाघ ने पहले तो बच्चे पर हमला किया और फिर बच्चे का शव को घसीट कर अपने साथ ले गया इस दौरान मृतक के दोस्त ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई, घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम जंगल पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बाघ

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]

मृतक की पहचान जीमरी नौतनवा निवासी लक्ष्मण बैठा के पुत्र राजकुमार बैठा के रूप में हुई है, जानकारी के अनुसार राजकुमार अपने दोस्तों के साथ परिसर के कक्ष संख्या 32 में घूमने गया था जहां अचानक से बाघों के सामने आ गया और बच्चे पर बाघ ने हमला कर दिया साथ ही उसके शव को घसीट कर अपने साथ ले गया घटना की सूचना पर पहुंची वन विभाग ने शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही घटना के बाद इलाके में दहशत है, आसपास के इलाके के लोगों को सतर्क कर दिया है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”115″ order=”desc”]

दरअसल बाघ के हमले को देखकर दूसरा साथ ही शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागा और लोगों को इसकी सूचना दी जिसके बाद ग्रामीण और परिजनों की सूचना पर जंगल पहुंचे प्रभारी वनपाल व वनरक्षी भी वन कर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे और काफी खोजबीन के बाद बच्चे के शव को बरामद किया गया वहीं घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”249″ order=”desc”]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments