Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इसके बाद पुलिस ने जिला की एफएसएल व डीआईओ की टीम बुलाई। घटना स्थल पर मौजूद मृतक के छोटे भाई पंकज कुमार सिंह के हाथों में खून व पैंट पर लगे खून के धब्बे से हत्या का शक मृतक के छोटे भाई पंकज पर हुआ। पुलिस ने मृतक के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में पंकज ने अपने ही बड़े भाई की हत्या की बात को स्वीकार कर लिया। घटना को लेकर रामगढ़ थाना पहुंचे एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के नोनार गांव के बधार में हत्या का मामला का उद्भेदन हो गया है। पुलिस इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे भाई को गिरफतार कर लिया है। उन्होंने बताया की मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल एफएसएल व डीआईओ की टीम ने मोबाइल लोकेशन के जरिये हत्या के मामले का उद्भेदन किया। जांच में पाया गया कि मृतक के छोटे भाई पंकज कुमार ने रविवार की रात अपने बड़े भाई नीरज कुमार सिंह की हत्या की घटना को अंजाम दिया है।
कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली है। पंकज ने अपनी पत्नी से बड़े भाई के अवैध संबंध के शक में हत्या की बात स्वीकार किया है। उसने हत्या की घटना को गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पश्चिम बधार में अंजाम दिया। ताकि किसी को कोई संदेह न हो। लेकिन, पुलिस की तत्तपरता व एफएसएल के अलावे डीआईओ की ने महज 4 घंटे में मामले का खुलासा कर दिया। टीम में शामिल पुलिस अधिकारी डीआईओ व एफएसएल की टीम को सम्मानित किया जाएगा। वही ग्रामीण से मिली जानकारी के अनुसार नीरज और पंकज काफी दिनों से अलग अलग रह रहे थे। नीरज की शादी नहीं हुई थी। वह टेम्पो भी चलाता था और घर में अलग खाना बनाने के बाद खाकर रोजाना चैंबर पर सोने चला जाता था। एसपी ने बताया कि खून से सना कपड़ा व ईंट तथा डंडा को जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है।