Homeरोहतासछात्रा से दुष्कर्म के बाद हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

छात्रा से दुष्कर्म के बाद हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी अविवाहित था और इसी कारण मानसिक रूप से कुंठित रहता था।

Bihar: रोहतास जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र में कोचिंग से लौट रही एक छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या किए जाने की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान उपेंद्र राम के रूप में हुई है, जो पेशे से मजदूर है और दिव्यांग भी बताया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए रोहतास पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने बताया कि बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संकेत कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। डीआईयू और एफएसएल टीम के सहयोग से तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान की गई। जांच में सामने आया कि घटना की शाम छात्रा कोचिंग से पढ़कर अपने भाई को लेने पास के एक अन्य कोचिंग संस्थान की ओर जा रही थी। इसी दौरान संकरी गली में पहले से छिपे आरोपी ने छात्रा को पकड़ लिया, उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। अपराध को छिपाने के उद्देश्य से आरोपी ने शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों को यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि बच्ची अचेत अवस्था में पड़ी है।

एसपी ने बताया कि साक्ष्य मिटाने के लिए आरोपी ने उसी रात अपने कपड़े भी धो दिए थे। हालांकि जांच के दौरान उसके चेहरे पर नाखून के निशान पाए गए, जिससे यह स्पष्ट होता है कि छात्रा ने खुद को बचाने के लिए भरसक संघर्ष किया था। आरोपी के कपड़े और अन्य सामान जांच के लिए जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अविवाहित था और इसी कारण मानसिक रूप से कुंठित रहता था। उल्लेखनीय है कि यह वारदात 11 दिसंबर की रात हुई थी और पुलिस ने तीन दिनों के भीतर मामले का सफल उद्भेदन कर लिया। प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी संकेत कुमार, थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, अंचल निरीक्षक कुणाल कृष्ण, अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, डीआईयू प्रभारी राहुल कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments