Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
शनिवार को वे अपने बच्चे के साथ छत पर खेल रहे थे। तभी किसी का कॉल आ गया। जिससे वो मोबाइल से बात करने लगे। तभी अचानक से छत की रेलिंग टूट गई। रेलिंग टूटने से पिता पुत्र दोनों नीचे खड़ी मोटरसाइकिल पर गिर पड़े। पुत्र पिता के ऊपर था, इसलिए उसे कम चोटे आई। जबकि सिपाही की मोटरसाइकिल पर गिरने से कमर और गर्दन पर गंभीर चोट आई। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में रामगढ़ रेफरल अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वहां से परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जाया जा रहा था। जहां रास्ते में हीं उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शनिवार को जैतपुरा गांव के सहरसा जिले के चिरैया टंड में तैनात सिपाही की गांव पर छत से गिरने से लगी चोट से मौत हो गई है।