Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चांद प्रखंड के मतदान केन्द्रो पर सुबह 7 बजे से 9 बजे तक मतदान प्रतिशत 13.70 रहा जिसमें महिलाओं का 13.45 और पुरुषों का 13.95 प्रतिशत रहा, 9 बजे से 11 बजे तक मतदान प्रतिशत 35.67 रहा जिसमें महिलाओं का 37.72 और पुरुषों का 33.75 रहा जबकि 11 बजे से 1 बजे तक मतदान प्रतिशत 54.16 रहा जिसमें महिलाओं का 57.84 और पुरुषों का 50.42 रहा, 1 बजे से 3 बजे तक मतदान प्रतिशत 55.26 रहा जिसमें महिलाओं का 58.84 और पुरुषों का 50.42 रहा, कुल मिलाकर चांद प्रखंड में मतदान प्रतिशत 3 बजे के बाद 71 प्रतिशत रहा।
- विद्युत विभाग की छापेमारी तीन उपभोक्ताओं पर 80 हजार से अधिक का जुर्माना
- दो उपभोक्ताओं के यहां विधुत टीम की छापेमारी 26 हजार से अधिक का जुर्माना
इस दौरान पंचायत चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था दुरुस्त दिखी, बूथ पर सख्त रूप से मोबाइल ले जाने की मनाही थी, वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवान एवं अधिकारी सड़कों पर चौकस नजर आए, वही प्रशासन की चौकसी के कारण क्षेत्र के असामाजिक तत्व दूर दूर तक नजर नहीं आए, नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण प्रशासन के लिए यहां भयमुक्त, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न करना चुनौती थी लेकिन प्रशासन द्वारा इसे बेहतर ढंग से संपन्न कराया गया।
मतदान के दौरान जहां एक और नौजवानों और जवानों ने जमकर वोटिंग की वही वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं में भी हौसला दिखा वह भी बूथ पर वोटिंग डालते नजर आएं, कुछ ऐसे भी मतदाता थे, जिन्होंने पहली बार अपनी मत का प्रयोग किया था, इस दौरान पहली बार मत का प्रयोग कर वे खुश थे।
- ताड के पेड़ पर चढ़कर टहनी काट रहे युवक पर एक साथ कई टहनियों के गिरने से मौत
- पुलिस ने सोने का चैन काटने के आरोप में 5 महिलाओ को किया गिरफ्तार
वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एएसपी अभियान नितिन कुमार, एसडीपीओ सुनीता कुमारी एवं एसडीएम प्रियरंजन राजू, चांद थानाध्यक्ष संजय कुमार सहित अन्य पुलिस बल लगातार शांति व्यवस्था को लेकर क्षेत्र में गस्ती करते नजर आए। एसडीएम प्रियरंजन राजू एवं एसडीपीओ सुनीता कुमारी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि चांद प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुए हैं, कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है।