Homeचैनपुरचोरी गए नवजात के जांच पड़ताल में जुटी है पुलिस 48 घंटे...

चोरी गए नवजात के जांच पड़ताल में जुटी है पुलिस 48 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

Bihar news: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटा बाजार में संचालित कल्पना क्लीनिक के एएनएम के द्वारा जन्म लिए बच्चे को मृत बताकर चुरा लेने के लगाए गए पीड़िता प्रसूति के आरोपों के सत्यापन के कार्य में जुटी पुलिस 48 घंटे के बाद भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिस के द्वारा अब तक किए गए जांच में पीड़िता प्रसूति के द्वारा दी गई सारी जानकारी झूठी निकल रही है, जिसे लेकर पुलिस भी काफी हैरान है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

फाइल फोटो
फाइल फोटो

आपको बता दें कि ग्राम ककरीकुंडी की निवासी महिला अनीता देवी पति जीवन बिंद के द्वारा चैनपुर थाने में शिकायत की गई थी, की हाटा में संचालित कल्पना क्लीनिक के एएनएम के द्वारा प्रसव करवाने के बाद बच्चे को मृत बताया गया था, जिस खबर को सुनकर वह बेहोश हो गई थी, जिसके बाद प्रसूता को ऑटो में बिठा कर उसके मायके सारनपुर भभुआ भेज दिया गया, और एएनएम के द्वारा उनके बच्चे को चुरा लिया गया है, इस मामले को लेकर रविवार की दोपहर आक्रोशित परिजनों के द्वारा थाने के बाहर हंगामा के साथ-साथ भभुआ चैरपुर मार्ग के ग्राम सारनपुर के मुख्य मार्ग में आकर लगभग 2 घंटे तक सड़क जाम भी किया गया, जिससे आवागमन भी प्रभावित हुआ काफी समझाने बुझाने के बाद सड़क जाम हटवाए गया, जिसके बाद इस मामले को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच पड़ताल में जुटी है, मगर जो अब तक जांच में बातें सामने आई है वह पीड़िता के द्वारा दी गई जानकारी से बिल्कुल विपरीत है।

इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, पीड़िता के द्वारा मौखिक रूप से जानकारी दी गई थी, जिस आधार पर पूछताछ चल रही थी, जिसके बाद एक आवेदन दिया गया जिसमें यह कहा जा रहा है कि पीड़िता एवं पीड़िता के परिजन अपने स्तर पर जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके बाद थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया जाएगा, पुलिस के द्वारा अपने स्तर से जांच पड़ताल की जा रही है जिस महिला एएनएम के ऊपर बच्चा चोरी करने के आरोप लगे हैं और जहां उक्त महिला के द्वारा क्लीनिक चलाया जाता है

वहां के आसपास के सीसीटीवी फुटेज 12:00 बजे से लगभग 3:30 बजे तक के बीच की जांच की गई जिसमें उक्त आरोपी महिला अपने क्लीनिक के आसपास ही दिखी पीड़िता वहां पहुंची ही नहीं जबकि पीड़िता का आरोप है कि वह कल्पना क्लीनिक में 11:00 से 12:00 के बीच जांच कराने के लिए पहुंची थी, जहां प्रसव की बात बता कर एएनएम के द्वारा चैनपुर प्रसव करवाने के लिए लाया गया था, मगर जांच पड़ताल में एएनएम पीड़िता के द्वारा बताए गए समय पर एवं उससे अधिक समय तक अपने क्लीनिक पर ही उपस्थित दिख रही है, जिस कारण पीड़िता के द्वारा दी गई जानकारी और सामने आई स्थिति दोनों अलग-अलग है साथ ही जिस ऑटो से महिला अपने गांव से हाटा तक पहुंची थी उस ऑटो वाले से भी जानकारी ली गई तो उसके द्वारा बताया गया पीड़िता को हाटा पेट्रोल टंकी पर छोड़ा था महिला अकेली थी जिसके बाद वह महिला कहां गई ऑटो वाले को नहीं जानते, सीएचसी में भी जानकारी लिया गया वहां भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा और पीड़ित महिला का प्रसव नहीं होने की बात बताई गई है।

वहीं इस मामले में पुलिस निरीक्षक राजकुमार सिंह के द्वारा बताया कि मामले में गंभीरता से जांच पड़ताल चल रही है जिस समय पर पीड़िता के द्वारा आकर अपनी जांच पड़ताल करवाने की बात कही जा रही है वहां के सीसीटीवी फुटेज में बताए गए समय पर वह पहुंची ही नहीं हाटा के 11 वैसे निजी चिकित्सालय है जहां प्रसव करवाया जाता है उसकी लिस्ट तैयार की गई है एक पदाधिकारी को लगाया गया है जिनके द्वारा जांच पड़ताल चल रही है जिसके उपरांत इस मामले का खुलासा हो पाएगा।

वहीं इस मामले में चैनपुर सीएचसी का नाम जोड़ने के बाद मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए जिला स्तरीय मेडिकल टीम के द्वारा चैनपुर सीएचसी में सोमवार की शाम जांच पड़ताल की गई उक्त टीम में सदर उप अधीक्षक विनोद कुमार एवं एडीएम डॉक्टर संजय कुमार शामिल रहे, जिनके द्वारा काफी देर तक पूछताछ एवं गई जांच किए गए, हालांकि उस दौरान मीडिया कर्मियों को किसी भी तरह की कोई जानकारी देने से लोगों ने परहेज किया शाम तक जांच चलती रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments