Homeचैनपुरचैनपुर में विद्युत चोरी करते पकड़े गए 7 उपभोक्ता, विभाग ने लगाया...

चैनपुर में विद्युत चोरी करते पकड़े गए 7 उपभोक्ता, विभाग ने लगाया डेढ़ लाख से अधिक का जुर्माना

अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर सात उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, जिन पर कुल डेढ़ लाख रुपये से अधिक का जुर्माना

Bihar: बिजली चोरी पर कार्रवाई, चैनपुर थाने में दर्ज हुई प्राथमिकी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कैमूर: बिहार में विद्युत चोरी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर सात उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, जिन पर कुल डेढ़ लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।

इस संबंध में चैनपुर विद्युत कनीय अभियंता शंभू कुमार सिंह ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि विद्युत चोरी पर रोक लगाने के उद्देश्य से सहायक विद्युत अभियंता भभुआ (ग्रामीण) मोहम्मद इमरान अंसारी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया था। इस दौरान टीम ने सात लोगों को अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़ा।

विद्युत चोरी में पकड़े गए उपभोक्ताओं और उन पर लगाए गए जुर्माने की सूची इस प्रकार है —

मुन्ना बिंद, पिता स्व. बगेदू बिंद, ग्राम खोराडीह — 9,970 रुपए जुर्माना

निबूलाल बिंद, पिता स्व. बगेदू बिंद, ग्राम खोराडीह — 8,883 रुपए जुर्माना

कलेंदर यादव, पिता भन्नु यादव, ग्राम खोराडीह — 9,917 रुपए जुर्माना

मुआ देवी, पति घासी बिंद, ग्राम सरैया (गांगोडीह) — 9,917 रुपए जुर्माना

पप्पू कुमार, पिता मिश्री बिंद, ग्राम सरैया (गांगोडीह) — 9,917 रुपए जुर्माना

मालती देवी, पति शिवजी बिंद, ग्राम सरैया (गांगोडीह) — 9,917 रुपए जुर्माना

राजकुमार शर्मा, पिता राम सूरत शर्मा, ग्राम सुहावल — 1,36,369 रुपए जुर्माना (औद्योगिक परिसर से)

टीम के अनुसार, सबसे बड़ी कार्रवाई सुहावल गांव में की गई, जहां राजकुमार शर्मा के औद्योगिक परिसर से बड़े पैमाने पर बिजली चोरी की जा रही थी।

इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि विद्युत विभाग के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने सभी उपभोक्ताओं को जुर्माना राशि शीघ्र जमा करने का निर्देश दिया है।

इस अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, वहीं विद्युत विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments