Bihar: कैमूर जिले के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत जेतपुर खुर्द गांव के निवासी चैनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक सह पूर्व खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद के पुत्र एवं उनके भाई श्रीराम बिंद के पुत्रों के द्वारा अपने ही चाचा लाल बहादुर बिंद एवं उनके पुत्र ओमप्रकाश बिंद अभिषेक बिंद के साथ शुक्रवार लाठी डंडे से जमकर मारपीट की जाने की बात सामने आई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बताया जा रहा है कि मंत्री के तीसरा और सबसे छोटे भाई लाल बहादुर बिंद पुत्र प्रकाश बिंद एवं अभिषेक बिंद उस समय अपने आवास पर स्थित किराना दुकान में थे जहां मंत्री के पुत्र एवं भतीजों के द्वारा मंत्री के छोटे भाई लाल बहादुर एवं उनके पुत्र के साथ घर में घुसकर लाठी डंडे से मारपीट की गई, जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
- प्रशांत किशोर ने सीएम नितीश पर जमकर साधा निशाना
- तेजस्वी यादव का ऐलान: बिहार की 243 सीटों पर लड़ेगा चुनाव, कांग्रेस पर दबाव बढ़ा?
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए मंत्री के तीसरे भाई लाल बहादुर बिंद के द्वारा बताया गया कि जमीन में हिस्सेदारी का मामला है मंत्री जी और उनके भाई तथा उनके लड़के इन्हें संपत्ति में हिस्सा नहीं देना चाह रहे हैं भगवानपुर के जमीन में हिस्सा लेना चाह रहे हैं, लाल बहादुर बिंद के द्वारा गए बताया गया कि उनके द्वारा कहा गया है कि आप भगवानपुर की जमीन में हिस्सा ले लीजिए और पैतृक संपत्ति में इन्हें भी हिस्सा दीजिए
जिसे लेकर वह लोग तैयार नहीं है इन्हें हिसाब से बेदखल करना चाहते हैं, इसी मामले को लेकर मंत्री के पुत्र उनके भतीजे के द्वारा मारपीट की गई है, लाल बहादुर बिंद के द्वारा आगे बताया गया कि अगर इन्हें इंसाफ नहीं मिलेगा तो यह जनता के बीच जाएंगे।
- कांग्रेस ने उपेंद्र कुशवाहा को दिया आमंत्रण कहा, आए तो स्वागत करेंगे
- मतदाताओं को ईवीएम स्थल के बाहर उपलब्ध होगी मोबाइल रखने की सुविधा
आपको बता दें भगवानपुर में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मंत्री के तीसरे भाई लाल बहादुर बिंद मुखिया पद के प्रत्याशी भी रह चुके हैं हालांकि यह चुनाव हार गए।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर भगवानपुर थानाध्यक्ष राकेश रौशन के द्वारा बताया गया कि मंत्री के परिवारों के बीच मारपीट की घटना हुई है जिसकी जानकारी इन्हें मिली है, घायलों को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है, मारपीट की घटना से संबंधित किसी भी पक्ष के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है।
- 10 वर्षीय बच्ची के साथ गंदा काम, मुंह खोलने पर जान से मारने की दी धमकी
- कैमूर: चोरी की अपाचे बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार, पुलिस कर रही आगे की छानबीन